Mitchell Starc Won t Return for IPL 2023 Delhi Capitals Playoff Hopes Hurt खेल : स्टार्क के वापस नहीं आने से दिल्ली को झटका, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsMitchell Starc Won t Return for IPL 2023 Delhi Capitals Playoff Hopes Hurt

खेल : स्टार्क के वापस नहीं आने से दिल्ली को झटका

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क आईपीएल के शेष मैचों के लिए भारत नहीं लौटेंगे। इससे दिल्ली कैपिटल्स की प्लेऑफ में पहुंचने की संभावनाएं प्रभावित हुई हैं। स्टार्क ने 11 मैचों में 14 विकेट लिए हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 16 May 2025 04:10 PM
share Share
Follow Us on
खेल : स्टार्क के वापस नहीं आने से दिल्ली को झटका

मेलबर्न, एजेंसी। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क आईपीएल के शेष मैचों के लिए भारत नहीं लौटेंगे। इससे उनकी टीम दिल्ली कैपिटल्स की प्लेऑफ में पहुंचने की संभावनाओं को झटका लगा है। ऑस्ट्रेलियाई एसोसिएटेड प्रेस के अनुसार, स्टार्क ने फ्रेंचाइजी को बताया है कि वह धर्मशाला वाले मैच के एक सप्ताह बाद टीम में शामिल नहीं हो सकेंगे। इस मैच को आस-पास के इलाकों में हवाई हमले की चेतावनी के बाद सुरक्षा कारणों से बीच में ही रद्द कर दिया गया था। स्टार्क इस सत्र में टीम के लिए अब तक सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 11 मैचों में 26.14 की औसत से 14 विकेट लिए हैं।

प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए संघर्ष कर रही दिल्ली की टीम को आगामी मैचों में निश्चित तौर पर उनकी कमी महसूस होगी। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डुप्लेसिस लीग में वापस आएंगे या नहीं इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है। दूसरी ओर ट्रिस्टन स्टब्स ने कहा है कि वह टीम में सिर्फ लीग चरण के मैचों के लिए शामिल होंगे। वह इसके बाद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के लिए रवाना हो जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।