madhya pradesh weather imd yellow alert for speedy winds and rain in these districts एमपी के इन जिलों में आंधी और बारिश का येलो अलर्ट, 40 की स्पीड से चलेंगी हवाएं, Madhya-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़madhya pradesh weather imd yellow alert for speedy winds and rain in these districts

एमपी के इन जिलों में आंधी और बारिश का येलो अलर्ट, 40 की स्पीड से चलेंगी हवाएं

Madhya Pradesh Weather Forecast: मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में आंधी के साथ बारिश की संभावना है। मध्य प्रदेश के किन जिलों में ऐसा मौसम रहेगा इस रिपोर्ट में एक नजर...

Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, भोपालFri, 16 May 2025 04:11 PM
share Share
Follow Us on
एमपी के इन जिलों में आंधी और बारिश का येलो अलर्ट, 40 की स्पीड से चलेंगी हवाएं

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एकबार फिर आंधी और बारिश वाला मौसम बनने की संभावना है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान मध्य प्रदेश के कई हिस्सों तेज आंधी और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने का येलो अलर्ट जारी किया है। IMD की मानें तो 20 मई तक मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में ऐसा मौसम रह रहकर देखा जा सकता है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से हवाएं चल सकती हैं।

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान मध्य प्रदेश के भोपाल, सिहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, अनुपपुर, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पांढुर्णा जिलों के विभिन्न हिस्सों में आंधी के साथ बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में आंधी के दौरान हवा की स्पीड 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक देखी जा सकती है।

आगर, मंदसौर, नीमच, भिंड, मुरैना जिलों में भी कमोबेश ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है। हालांकि इन जिलों में हवा की स्पीड 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक देखी जा सकती है। इन जिलों में भी आंधी और बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। 17 मई को भी मध्य प्रदेश के कई जिलों में आंधी और बारिश वाला मौसम देखा जाएगा। इसको लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।

खबर अपडेट हो रही है।

लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ , CBSE Board Result, MP Board 10th result, MP Board 12th result अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर|