सूरज जालान राष्ट्रीय संयोजक नियुक्त
मुजफ्फरपुर में, सूरज जालान को अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच का राष्ट्रीय संयोजक नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति 2025-27 के सत्र के लिए है। जालान ने रक्तदान के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है और...

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच का राष्ट्रीय संयोजक रक्तदान सूरज जालान को नियुक्त किया गया है। मीडिया प्रभारी विवेक रुंगटा ने बताया कि इन्हें सत्र 2025-27 के लिए नियुक्त किया गया है। श्री जालान मारवाड़ी युवा मंच जिला शाखा के सक्रिय सदस्य एवं अध्यक्ष रह चुके हैं। उन्होंने रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान दिया है। शुक्रवार को शाखा के सदस्यों द्वारा श्री जालान को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सचिव विकास मारोदिया, पूर्व अध्यक्ष कृष्णा कुमार ड्रोलिया, आदित्य बंका, विक्रम अग्रवाल, आकाश कंदोई, ऋशव पोद्दार, अंकित मोटानी आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।