पर्यटकों ने बदला मन, सिक्किम, गंगटोक, दार्जलिंग की हो रही बुकिंग
पहलागाम में पर्यटकों पर आतंकियों की गोलीबारी के बाद लोग डर के मारे कश्मीर की यात्रा रद्द कर रहे हैं। 48 घंटे में 55 से अधिक लोगों ने हवाई टिकट रद्द किए हैं। कुछ पर्यटक अब सिक्किम और दार्जिलिंग जाने की...

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। पहलगाम में निहत्थे सैलानियों पर आतंकियों की गोलीबारी से गुस्से के साथ लोगों में भय भी है। अब पर्यटक अपना मन बदल रहे हैं। गर्मियों की छुट्टी में श्रीनगर, पहलगाम, गुलमर्ग की बुकिंग कराने वाले लोगों ने टिकट रद्द कराना शुरू कर दिया है। 48 घंटे में 55 से अधिक लोगों ने हवाई जहाज का टिकट रद्द कराया है। कुछ ऐसे भी लोग हैं, जो अब सिक्किम, गंगटोक, दार्जलिंग का टूर प्लान कर रहे हैं।
विभिन्न ट्रैवल एजेंसियों पर 300 से अधिक लोगों ने टिकट की बुकिंग जम्मू कश्मीर के लिए कराई थी। अब पांच मई से पांच जुलाई के बीच के ज्यादातर टिकट रद्द कराये जा रहे हैं। नाम नहीं छापने की शर्त पर ट्रेवल एजेंसी के संचालक ने बताया कि शहर के प्रतिष्ठित दो डॉक्टर व उनके परिवार का मई में कश्मीर का टूर तय था। अब उन्होंने टिकट रद्द कराकर हिमाचल की बुकिंग करा ली है। मुजफ्फरपुर, पटना, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, चंपारण के 300 से अधिक लोगों ने विभिन्न ट्रेनों का ऑनलाइन टिकट रद्द कराया है।
30 अप्रैल तक के टिकट पर एयरलाइंस दे रही पूरा रिफंड :
शहर के मोतीझील स्थित एक ट्रेवल एजेंसी के प्रतीक वैश्य का कहना है कि 30 अप्रैल तक के टिकट का तो विमानन कंपनियां पूरा रकम रिफंड कर रही हैं। इसके बाद के टिकट को लेकर कोई गाइडलाइन नहीं है। लोग 500 से 5000 रुपये तक का नुकसान उठाकर भी हवाई टिकट कैंसिल करा रहे हैं। चुनिंदा लोगों ने दूसरे पर्यटन स्थलों के लिए टिकट की बुकिंग करायी है।
कश्मीर से सस्ता सिक्किम, गंगटोक, दार्जिलिंग, शिमला
तिलक मैदान रोड स्थित एक ट्रेवल एजेंसी के बासुकीनाथ का कहना है कि सुकून के लिए लोग पर्यटक स्थल पर जाते हैं। कश्मीर टूर पर परिवार के चार सदस्यों पर दो लाख खर्च हो जाते हैं। इससे कम रकम में सिक्किम, गंगटोक, दार्जिलिंग, शिमला, हिमाचल व मूसरी से टूर कर लौट सकते हैं।
पहलगाम और श्रीनगर में हनीमून मनाने से तौबा
भगवानपुर, इमलीचट्टी रोड और स्टेशन रोड स्थित ट्रेवल एजेंसी के संचालकों का कहना है कि जिनकी हाल में शादियां हुई हैं, वे पहलगाम व श्रीनगर हनीमून पर जाने से तौबा कर रहे हैं। उनके टिकट कैंसिल कराने से हमलोगों को भी भारी नुकसान हो रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।