Traffic Rule Violations Muzaffarpur Ranks Second in Bihar with 36 91 License Suspensions तीन से अधिक बार यातायात नियम तोड़ने में मुजफ्फरपुर दूसरे स्थान पर, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsTraffic Rule Violations Muzaffarpur Ranks Second in Bihar with 36 91 License Suspensions

तीन से अधिक बार यातायात नियम तोड़ने में मुजफ्फरपुर दूसरे स्थान पर

मुजफ्फरपुर जिले के वाहन चालक ट्रैफिक नियम तोड़ने में भागलपुर के बाद दूसरे स्थान पर हैं। यातायात मुख्यालय ने 4966 चालकों के लाइसेंस को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। भागलपुर में 59.85% और...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 18 April 2025 05:46 PM
share Share
Follow Us on
तीन से अधिक बार यातायात नियम तोड़ने में मुजफ्फरपुर दूसरे स्थान पर

मुजफ्फरपुर, सोमनाथ सत्योम। जिले के वाहन चालक तीन से अधिक बार ट्रैफिक नियम तोड़ने में सूबे में भागलपुर के बाद दूसरे स्थान पर हैं। इसे लेकर यातायात मुख्यालय ने मुजफ्फरपुर के 4966 सहित सूबे के 13451 वाहन चालकों के लाइसेंस को अस्थायी तौर पर निलंबित कर दिया है। भागलपुर में 59.85 फीसदी, मुजफ्फरपुर में 36.91 फीसदी और रोहतास में 1.38 प्रतिशत लाइसेंस निलंबित किया गया है।

यातायात मुख्यालय से जारी रिपोर्ट के मुताबिक भागलपुर के 59.85 प्रतिशत वाहन चालकों ने तीन से अधिक बाद ट्रैफिक नियम तोड़ा है। दूसरे नंबर पर मुजफ्फरपुर है। यहां 36.91 प्रतिशत चालकों ने ट्रैफिक नियम तोड़ा है। राज्य के 38 जिलों में 13451 वाहन चालक ऐसे हैं, जिन्होंने तीन से अधिक वार ट्रैफिक नियम तोड़ा है।

25 जिलों में है यातायात नियम उल्लंघन का मामला

रिपोर्ट के अनुसार, अबतक 38 जिलों में सिर्फ 25 जिलों के वाहन चालकों ने ही तीन बार से अधिक यातायात के नियमों का उल्लंघन किया है। इसमें सबसे अधिक मामले भागलपुर के हैं। यहां के 8051 वाहन चालकों ने नियम तोड़ा है। मुजफ्फरपुर के 4966 वाहन चालकों ने तीन बार से अधिक सिग्नल तोड़ा है। जबकि, रोहतास में इसकी संख्या 186 है।

बेतिया में दर्ज हैं 53 मामले

यातायात नियमों के उल्लंघन के बेतिया में 53, पूर्णिया में 28, गया में 25, पूर्वी चंपारण में 19, भोजपुर में 14, कैमूर में 10, दरभंगा में नौ मामले है। वहीं सुपौल में आठ, सिवान में सात, खगड़िया में छह, वैशाली व नवादा में चार-चार, कटिहार में तीन, औरंगाबाद, गोपालगंज, बक्सर, जहानाबाद, मुंगेर, किशनगंज, समस्तीपुर, जमुई व सहरसा में दो-दो मामले सामने आये है। अन्य जिलों की रिपोर्ट मुख्यालय नहीं पहुंची है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।