जीरोमाइल में ट्रक की ठोकर से इंटर के छात्र की मौत
मुजफ्फरपुर में एक ट्रक ने 19 वर्षीय इंटर के छात्र विक्की कुमार को कुचल दिया। दुर्घटना के समय पुलिस घटनास्थल पर मौजूद थी, लेकिन विक्की को अस्पताल नहीं ले जाया गया। सड़क पर बेहोश पड़े रहने के कारण उसकी...

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अहियापुर थाना क्षेत्र के शाहिद भगत सिंह चौक के समीप गुरुवार को ट्रक के चालक ने एक बाइक सवार इंटर के छात्र शिवराहां मुरहला गांव निवासी विक्की कुमार (19 वर्ष) को कुचल दिया। काफी देर तक वह सड़क पर बेहोशी की हालत में पड़ा रहा, अंतत: उसकी मौत हो गई। उसकी मौत से आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा किया। दुर्घटना के समय मौजूद पुलिस जवानों और अधिकारियों पर निर्दयी होने का आरोप लगाया। उधर, पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
अहियापुर थानेदार रोहन कुमार ने बताया कि शिवरहां मुरहला गांव के बैद्यनाथ राय के पुत्र विक्की की सड़क हादसे में मौत हो गई। उसके परिजन ने बताया शनिवार को घर में भूईया बाबा की पूजा होने वाली थी। इसको लेकर विक्की रिश्तेदारों के घर न्योता देने गया था। वहां से वह घर लौट रहा था। रस्ते में जीरोमाइल चौक के पास सिंगनल पार करने के दौरान एक हाईस्पीड ट्रक से उसे ठोकर लग गई। इससे घटनास्थल पर ही मौत हो गई। चौक के पास ही पुलिस की गाड़ी खड़ी थी, लेकिन कोई उसे अस्पताल नहीं ले गया। अहियापुर थानाध्यक्ष ने बताया सड़क हादसे में युवक का मौत हो गई है। ट्रक जब्त कर लिया गया है। चालक गिरफ्तार है।
पुलिस के सामने हुई दुर्घटना, नहीं भेजा अस्पताल :
प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि दुर्घटना के समय मौके पर ही पुलिस की तीन गाड़ियां खड़ी थीं। कई जवान और पदाधिकारी मौके पर मौजूद थे। हादसे के बाद पुलिस ने ट्रक चालक को पकड़ लिया, लेकिन सड़क पर घायल पड़े बाइक सवार विक्की को उठाकर पुलिस गाड़ी से अस्पताल नहीं पहुंचाया। करीब आधे घंटे तक वह सड़क पर पड़ा रहा। तब स्थानीय लोगों ने उसे उठाकर अस्पताल भेजवाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत बता दिया। विक्की के परिवार वाले और ग्रामीण भी पुलिस पर सवाल उठा रहे हैं। उनका कहना है कि यदि पुलिस उसी समय विक्की को अस्पताल ले जाती तो शायद वह बच सकता था। विलंब से अस्पताल पहुंचने के कारण ही उसकी मौत हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।