Violence Erupts Between Collection Agent and Bank Staff in UCO Bank बैंक में कलेक्शन एजेंट के साथ मारपीट, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsViolence Erupts Between Collection Agent and Bank Staff in UCO Bank

बैंक में कलेक्शन एजेंट के साथ मारपीट

बोचहां,हिन्दुस्तान संवाददाता। यूको बैंक में बुधवार को कलेक्शन एजेंट एवं बैंककर्मी के बीच झड़प हो

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 12 March 2025 11:34 PM
share Share
Follow Us on
बैंक में कलेक्शन एजेंट के साथ मारपीट

बोचहां,हिन्दुस्तान संवाददाता। यूको बैंक में बुधवार को कलेक्शन एजेंट और बैंककर्मी के बीच मारपीट हो गई। मामले को लेकर लघु बचत योजना कलेक्शन एजेंट सकरा थाने के कटेसर निवासी सुबोध कुमार ठाकुर ने राहुल कुमार एवं जितेंद्र कुमार के खिलाफ थाना में आवेदन दिया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि बुधवार की दोपहर पैसा कलेक्शन कर बैंक में जमा करने पहुंता तो दोनों आरोपित गाली- गलौज करने लगा। विरोध करने पर गले में गमछा बांधकर बैंक के एक रूम में ले जाने लगा। ग्राहकों के बीच-बचाव से उसकी जान बची। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया। उधर, शाखा प्रबंधक सुशांत कुमार ने बताया कि कलेक्शन एजेंट पर बहुत लोगों का पैसा बकाया है। बैंककर्मियों के साथ उसका वार्तालाप ठीक नहीं है। उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। थानाध्यक्ष राकेश कुमार यादव ने बताया कि आवेदन मिला है। सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।