गंदगी फैलाने के विवाद में मारपीट, महिला की मौत
बरुराज थाना क्षेत्र के बरुराज गांव में गंदगी फैलाने को लेकर विवाद के बाद हुई मारपीट में लक्ष्मी देवी की इलाज के दौरान मौत हो गई। उसके पति ने बताया कि विवाद के दौरान लक्ष्मी गंभीर रूप से जख्मी हुई थीं।...

मोतीपुर हिन्दुस्तान संवाददाता। बरुराज थाना क्षेत्र के बरुराज गांव में शुक्रवार की रात गंदगी फैलाने को लेकर हुई मारपीट की घटना में जख्मी गोनू साह की पत्नी लक्ष्मी देवी की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया। इसके बाद अंतिम संस्कार भी कर दिया गया।
मृतक के पुत्र मकेश्वर साह ने पुलिस को बताया कि उसका बगल के परिवार से गंदगी फैलाने को लेकर विवाद चल रहा था। घटना की रात भी इसी को लेकर विवाद और मारपीट हुई, जिसमें लक्ष्मी देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गई। उसे एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्स्कों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष संजीव कुमार दुबे ने बताया कि प्रथम दृष्टया हार्ट अटैक से मौत होने की बात सामने आ रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारणों का खुलासा होगा। अब तक लिखित शिकायत नही मिली है। शिकायत मिलने पर कार्रवाई होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।