Leopard Terror in Naugan Block Livestock Attacked in Pisau Village गुलदार के हमले से नौगांव क्षेत्र में फिर बढ़ी दहशत, Uttarkashi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsUttarkashi NewsLeopard Terror in Naugan Block Livestock Attacked in Pisau Village

गुलदार के हमले से नौगांव क्षेत्र में फिर बढ़ी दहशत

नौगांव ब्लॉक में गुलदार की चहलकदमी कम नही हो पा रही है। यहां गुरूवार रात को गुलदार ने पिसाऊं गांव में एक मवेश को अपना निवाला बना दिया। जिससे पूरे क्षे

Newswrap हिन्दुस्तान, उत्तरकाशीFri, 16 May 2025 04:20 PM
share Share
Follow Us on
गुलदार के हमले से नौगांव क्षेत्र में फिर बढ़ी दहशत

नौगांव ब्लॉक में गुलदार की दहशत बनी हुई है। यहां गुरुवार रात को गुलदार ने पिसाऊं गांव में एक मवेशी को अपना निवाला बना दिया। जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत का महौल है। स्थानीय लोगों ने वन विभाग से गुलदार के हमले से बचने के लिए वन कमियों की गश्त पर पिंजरा लगाने की मांग की है। जानकारी के अनुसार गुरुवार रात को गुलदार ने नौगांव ब्लॉक के पिसाऊं गांव निवासी सुदंर सिंह की गोशाला में घुसकर बकरी को अपना शिकार बना दिया। जिससे एक बार फिर पूरे नौगांव क्षेत्र के लोगों में लगातार गुलदार के हमले का डर सता रहा है।

ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों से क्षेत्र में गश्त कर गुलदार को पकड़ने की मांग की है। वहीं दूसरी ओर मुंगरसन्ति रेंज अधिकारी शेखर राणा ने बताया कि नौगांव के पिसाऊं में हुई घटना के बाद वन कर्मी क्षेत्र में गश्त कर रहे हैं। पीड़ित परिवार को मुआवजे की कार्यवाही की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।