my wife sleep in another room talk to boys husband wrote before suicide रात में दूसरे कमरे में सोती है, लड़कों से बात करती है; पत्नी से तंग आकर जान देने वाले पति का सुसाइड नोट, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़my wife sleep in another room talk to boys husband wrote before suicide

रात में दूसरे कमरे में सोती है, लड़कों से बात करती है; पत्नी से तंग आकर जान देने वाले पति का सुसाइड नोट

  • परिजनों के आरोप व सुसाइड नोट के मुताबिक प्रीति काम करने वाले किसी लड़के से काफी चीत करती थी। वह अकेले दूसरे कमरे में रहती और लड़के से मोबाइल पर घंटों बातें करती थी। इससे मिंटू परेशान था। आरोप है कि जब वह मना करता तो प्रीति उससे मारपीट और गाली-गलौज करती थी।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, पटनाWed, 26 March 2025 06:25 AM
share Share
Follow Us on
रात में दूसरे कमरे में सोती है, लड़कों से बात करती है; पत्नी से तंग आकर जान देने वाले पति का सुसाइड नोट

बेंगलुरु में पत्नी और ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग होकर ई. अतुल सुभाष के आत्महत्या का मामला अभी पूरी तरह शांत भी नहीं हुआ था कि उसी तरह का मामला पटना में भी प्रकाश में आया है। एक युवक ने पत्नी और ससुराल वालों पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए शनिवार रात खुदकुशी कर ली। उसने दो पेज का सुसाइड नोट भी लिखा है। इसकी सूचना मिलते ही परिजन पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। कंकड़बाग पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

कंकड़बाग के अशोक नगर रामलखन पथ निवासी जगदीश प्रसाद के पुत्र राजीव कुमार उर्फ मिंटू की शादी 2016 में ज्योति उर्फ प्रीति से हुई थी। वह एक साल से किसी निजी कंपनी में कार्य करती है। परिजनों के आरोप व सुसाइड नोट के मुताबिक प्रीति काम करने वाले किसी लड़के से काफी चीत करती थी। वह अकेले दूसरे कमरे में रहती और लड़के से मोबाइल पर घंटों बातें करती थी। इससे मिंटू परेशान था। आरोप है कि जब वह मना करता तो प्रीति उससे मारपीट और गाली-गलौज करती थी।

ये भी पढ़ें:अब तक 4 मरे और 100 घायल, पटना में बंदरों का आंतक; खौफ में महिलाएं और बच्चे

छह माह पूर्व वह मायके चली गई। मिंटू जब उसे बुलाने के लिए गया तो प्रीति और ससुराल वालों ने उसे पीटा। बढ़ते विवाद को देख जगदीश प्रसाद खुद बहू को बुलाने उसके मायके गए, लेकिन वह नहीं आयी। आरोप है कि पत्नी और ससुराल वालों की प्रताड़ना से मिंटू की मानसिक स्थिति खराब होने लगी। मिंटू के बड़े भाई सोनू गोला रोड में रहते हैं। उनके बच्चे का रविवार को जन्मदिन था। जगदीश प्रसाद कुछ दिन पहले से वहीं गए थे। मिंटू घर में अकेला था। शनिवार देर रात पिता और भाई को सूचना मिली कि मिंटू ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। परिजन वहां पहुंचे और तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।

युवक ने फांसी लगाने से पहले एक सुसाइड नोट लिखा था। जिसमें उसने अपनी पत्नी, सास लीला देवी, ससुर रामप्रवेश और साला पंकज कुमार पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। कंकड़बाड़ थाना प्रभारी रवींद्र तिवारी ने बताया कि मृतक के पिता ने आवेदन दिया है। आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:अब तक 4 मरे और 100 घायल, पटना में बंदरों का आंतक; खौफ में महिलाएं और बच्चे

सुसाइड नोट में लिखी यह बात…

मैं राजीव कुमार (मिंटू) अपने पूरे होश हवास के साथ यह लिख रहा हूं कि मेरी पत्नी ज्योति कुमारी (प्रीति) कुछ महीनों से मुझे काफी परेशान कर रही है। रात में वह मेरे कमरे में नहीं सोकर दूसरे कमरे में सोती है और लड़कों से फोन पर बात करती है। मैंने जब इसका विरोध किया तो वह मुझे गंदी-गंदी गालियां देती है और मारती है। मेरे ससुराल वाले जिसमें मेरी सास लीला देवी, ससुर रामप्रवेश, साला पंकज, सभी मिलकर मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हैं। आज मैं अपने जीवन से तंग आकर पत्नी-ससुराल वालों के दबाव में आकर खुदकुशी कर रहा हूं। आप सबसे आग्रह है कि मेरी मौत के बाद इन लोगों को कड़ी सजा दी जाए।

ये भी पढ़ें:खुशखबरी! सेवाकाल में मरने वाले पुलिसकर्मियों को अब 25 साल तक सहायता अनुदान