good news policemen who dead during his service he will get Subsidy Scheme for 25 years खुशखबरी! सेवाकाल में मरने वाले पुलिसकर्मियों को अब 25 साल तक मिलेगा सहायता अनुदान, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़good news policemen who dead during his service he will get Subsidy Scheme for 25 years

खुशखबरी! सेवाकाल में मरने वाले पुलिसकर्मियों को अब 25 साल तक मिलेगा सहायता अनुदान

  • बिहार पुलिस परोपकारी कोष से पुलिसकर्मियों और उनके आश्रितों को शिक्षा के लिए भी अनुदान उपलब्ध कराई जाती है। केंद्रीय प्रशासी समिति ने निर्णय लिया है कि अनुदान की राशि अब पाठ्यक्रम के आधार पर नहीं, बल्कि कुल राशि के आधार पर तय की जाएगी।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाWed, 26 March 2025 05:40 AM
share Share
Follow Us on
खुशखबरी! सेवाकाल में मरने वाले पुलिसकर्मियों को अब 25 साल तक मिलेगा सहायता अनुदान

बिहार में सेवाकाल में मृत होने वाले पुलिसकर्मियों के आश्रितों को अब 25 साल तक सहाय्य (सहायता) अनुदान योजना का लाभ मिलेगा। यह राशि उनको मिलने वाली पेंशन राशि के अतिरिक्त होगी, जो बिहार पुलिस परोपकारी कोष से दी जाएगी। डीजीपी विनय कुमार की अध्यक्षता में गठित बिहार पुलिस की केंद्रीय प्रशासी समिति ने इस निर्णय पर मुहर लगा दी है। पहले यह राशि सेवाकाल में मृत कर्मियों के आश्रितों को मृत्यु की तिथि से 20 वर्षों तक के लिए ही दी जाती थी। निर्णय का लाभ सूबे के 1.10 लाख से अधिक पुलिसकर्मियों और उनके आश्रितों को मिलेगा।

बिहार पुलिस परोपकारी कोष से पुलिसकर्मियों और उनके आश्रितों को शिक्षा के लिए भी अनुदान उपलब्ध कराई जाती है। केंद्रीय प्रशासी समिति ने निर्णय लिया है कि अनुदान की राशि अब पाठ्यक्रम के आधार पर नहीं, बल्कि कुल राशि के आधार पर तय की जाएगी। कोर्स की राशि 10 हजार रुपये होने तक प्रति सेमेस्टर 100 फीसदी राशि का भुगतान होगा।

ये भी पढ़ें:रात में दूसरे कमरे में सोती है, पत्नी से तंग आकर जान देने वाले पति का सुसाइड नोट

मगर कोर्स फी (शुल्क) 10 हजार से एक लाख रुपये होने पर कुल राशि का 50 फीसदी, कोर्स फी एक लाख से दो लाख रुपये होने पर कुल राशि का 40 फीसदी, दो लाख रुपये से तीन लाख रुपये होने पर कुल राशि का 30 फीसदी और तीन लाख रुपये से अधिक होने पर प्रति कोर्स फी का प्रति सेमेस्टर 20 फीसदी अनुदान राशि का भुगतान किया जाएगा। पहले विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए निर्धारित शुल्क के आधार पर अनुदान राशि दी जाती थी। नयी व्यवस्था में पुलिसकर्मियों के आश्रितों को नए पाठ्यक्रम लेने पर भी अनुदान का लाभ मिलेगा।

केंद्रीय प्रशासी समिति में नये सदस्य किए गये शामिल

डीजीपी की अध्यक्षता में गठित बिहार पुलिस की केंद्रीय प्रशासी समिति में पूर्व से निर्धारित 15 सदस्यों के अतिरिक्त पांच नए सदस्यों को भी शामिल किया गया है। नए सदस्यों में एडीजी ईओयू, एडीजी रेलवे, एडीजी बी-सैप, एडीजी एससीआरबी और एडीजी आधुनिकीकरण शामिल हैं। समिति के सदस्यों में बिहार पुलिस के वरीय पदाधिकारियों के अतिरिक्त बिहार पुलिस एसोसिएशन, बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन और बिहार पुलिस अनुसचिवीय कर्मचारी संघ के पदधारक शामिल होते हैं।

ये भी पढ़ें:अब पटना से चेन्नई के लिए डायरेक्टर फ्लाइट, 30 मार्च से शुरू होगी उड़ान सेवा

एडीजी (कल्याण), बिहार पुलिस मुख्यालय, ने कहा कि केंद्रीय प्रशासी समिति ने मृत पुलिसकर्मियों के आश्रितों को दी जाने वाली की सहाय्य अनुदान राशि की अवधि 20 वर्ष से बढ़ा कर 25 वर्ष कर दी है। इसके तहत आश्रितों को परोपकारी कोष से 24 हजार रुपये मिलते हैं। कोष से शिक्षा अनुदान दिए जाने की प्रक्रिया को भी सरल बनाया गया है। -कमल किशोर सिंह,