Naugachhia Father got his Son Killed after he demanded share in properties अभिनंदन मर्डर केस का सनसनीखेज खुलासा, संपत्ति में हिस्सा मांगने पर बाप ने ही करवा दी थी हत्या, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Naugachhia Father got his Son Killed after he demanded share in properties

अभिनंदन मर्डर केस का सनसनीखेज खुलासा, संपत्ति में हिस्सा मांगने पर बाप ने ही करवा दी थी हत्या

  • नौगछिया के अभिनंदन हत्याकांड का खुलासा हो गया है जो सनसनीखेज है। पुलिस ने बताया है कि अभिनंदन के पिता ने ही उसकी हत्या करवा दी थी।

Ritesh Verma निज संवाददाता, नवगछियाSat, 5 April 2025 08:04 PM
share Share
Follow Us on
अभिनंदन मर्डर केस का सनसनीखेज खुलासा, संपत्ति में हिस्सा मांगने पर बाप ने ही करवा दी थी हत्या

नवगछिया के अभिनंदन मंडल मर्डर केस का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और दावा किया है कि अभिनंदन के पिता पोखरी मंडल ने ही बेटे की हत्या करवाई क्योंकि वो संपत्ति में हिस्सा मांग रहा था। अभिनंदन पोखरी मंडल की पहली पत्नी का बेटा है जबकि पोखरी ने दूसरी शादी कर ली थी। पिता पोखरी मंडल ने पुलिस से कहा कि पहली पत्नी 20 साल से अभिनंदन के साथ अपने मायके में ही रहती है। एसडीपीओ ओम प्रकाश ने टीम के साथ गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके मामले का खुलासा किया।

एसडीपीओ ने बताया कि 14 जुलाई 2024 को महिला ने परबत्ता थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कहा था कि उसके 26 वर्षीय पुत्र अभिनंदन मंडल को एक रिश्तेदार छोटू कापड़ी निवासी परबत्ता बुलाकर अपने घर ले गया। तब से अभिनंदन वापस नहीं लौटा है। पुलिस को जांच के क्रम में पता चला कि छोटू ने अपने साथियों के साथ मिलकर अभिनंदन की हत्या कर दी है। छोटू को 27 मार्च को गिरफ्तार किया गया। उसने पुलिस पूछताछ में अभिनंदन के पिता के साथ मिलकर हत्या करने की बात स्वीकार की। छोटू के बयान के आधार पर 2 अप्रैल को कांड के मुख्य अभियुक्त मृतक के पिता पोखरी मंडल उर्फ रामविलास मंडल निवासी फुलकिया, घोघा को गिरफ्तार किया गया।

अभिनंदन के पिता ने दो शादी की थी

पोखरी मंडल ने पुलिस को बताया कि उसने दो शादी की है। अभिनंदन उसकी पहली पत्नी का पुत्र था, जो अपनी मां के साथ बीस वर्षों से ननिहाल में रहता था। पोखरी दूसरी पत्नी और बच्चे के साथ घोघा में रहता है। अभिनंदन उससे संपत्ति में हिस्सा मांग रहा था और नहीं देने पर हत्या करने की धमकी दी थी। इसी कारण उसने छोटू से उसे बुलवाकर हत्या कर दी। एसडीपीओ ने बताया कि अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।