Nitish converted Lalu dilapidated Bihar into a Mercedes Samrat Choudhary said If Tejashwi goes to Nagpur his luck shine लालू के खटारा बिहार को नीतीश ने मर्सिडीज बनाया; सम्राट चौधरी बोले- तेजस्वी नागपुर जाएंगे तो खुलेगी किस्मत, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Nitish converted Lalu dilapidated Bihar into a Mercedes Samrat Choudhary said If Tejashwi goes to Nagpur his luck shine

लालू के खटारा बिहार को नीतीश ने मर्सिडीज बनाया; सम्राट चौधरी बोले- तेजस्वी नागपुर जाएंगे तो खुलेगी किस्मत

बिहार विधानसभा के बजट सत्र के दौरान डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव केे बीच जमकर बहस हुई। इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने कहा कि लालू यादव ने खटारा बिहार दिया था। जिसेे नीतीश कुमार ने मर्सिडीज बना दिया।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाMon, 24 March 2025 08:01 PM
share Share
Follow Us on
लालू के खटारा बिहार को नीतीश ने मर्सिडीज बनाया; सम्राट चौधरी बोले- तेजस्वी नागपुर जाएंगे तो खुलेगी किस्मत

बिहार विधानसभा के बजट सत्र में सोमवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के बीच तीखी बहस हो गई। इस दौरा उपमुख्यमंत्री ने आरजेडी चीफ लालू यादव पर भी निशाना साधा। उन्होने कहा कि लालू ने बिहार को खटारा बना दिया था, लेकिन आज नीतीश कुमार ने इसे मर्सिडीज बना दिया है। दरअसल तेजस्वी बार-बार नीतीश सरकार को खटारा कहते आए हैं। जिसका जवाब आज सम्राट चौधरी ने सदन में दिया। डिप्टी सीएम ने कहा कि 20215 में मोदी सरकार ने एक लाख करोड़ से ज्यादा का पैकेज दिया था। और पिछले वित्तीय वर्ष में कई ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट, मेडिकल कॉलजे बनाने में भी सहयोग कर रही है।

वहीं तेजस्वी यादव को सम्राट चौधरी ने नागपुर स्थित संघ कार्यालय जाने की भी सलाह दे डाली। उन्होने कहा कि आप जिस दिन संघ कार्यालय जाएंगे, आपका भाग्य खुल जाएगा. उन्होंने संघ कार्यालय के‘यादव निवास’ का जिक्र किया और कहा कि संघ सभी को अपने में समाहित करता है। सम्राट चौधरी ने यह भी कहा कि यादव जाति के लोगों ने ही बिहार में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को बढ़ाने का काम किया था, लेकिन आपने (लालू यादव और उनके परिवार ने) उन्हें कमजोर कर दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने विचारधारा दी, देश को खड़ा करने के लिए, यह भारतीय जनता पार्टी है।

ये भी पढ़ें:लौंडा नाच बिहार की संस्कृति, आप भी ताली बजाते थे; तेजस्वी का सम्राट चौधरी पर तंज
ये भी पढ़ें:सवाल इमरती तो जवाब जलेबी ही होगा, तेजस्वी को विजय चौधरी ने लपेटा
ये भी पढ़ें:वेतन का पैसा नहीं और पीट रहे समृद्धि का डंका,तेजस्वी ने बजट बढ़ाने पर उठाया सवाल
ये भी पढ़ें:लालू जी जो बोलते हैं कभी नहीं करते, सदन में गरजे सम्राट; तेजस्वी को धो दिया
ये भी पढ़ें:4 साल की उम्र से घोटाला कर रहे, वो अब प्रवचन दे रहा; तेजस्वी पर सम्राट का हमला

सम्राट चौधरी पर जो तेजस्वी ने जाति की राजनीति का आरोप लगाया था, जिसका जवाब देते हुए उन्होने कहा कि मैं जाति पर राजनीति नहीं करता, क्योंकि मैं बीजेपी का सदस्य हूं। मैंने लालू यादव जी के साथ काम किया है, और उनके साथ मेरी कोई विचारधारा नहीं थी। उन्होंने तेजस्वी यादव की ओर इशारा करते हुए कहा कि, यह पूछते हैं कि मैं संघ कार्यालय गया हूं कि नहीं? तो मैं यह पूछता हूं कि क्या आपके पिताजी जब मुख्यमंत्री बने थे, तो क्या उस दिन आपके पिता संघ कार्यालय गए थे? दरअसल 1990 में लालू यादव की सरकार बनने में बीजेपी की भी भूमिका थी।