Nitish government will compensate for crop loss of 8 crore 40 lakh farmers will get compensation 8.40 करोड़ की फसल बर्बादी की भरपाई करेगी नीतीश सरकार, किसानों को मिलेगा मुआवजा, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsNitish government will compensate for crop loss of 8 crore 40 lakh farmers will get compensation

8.40 करोड़ की फसल बर्बादी की भरपाई करेगी नीतीश सरकार, किसानों को मिलेगा मुआवजा

आंधी-बारिश में 8 जिलों में 4908.53 हेक्टेयर में 33 फीसदी से अधिक फसलों को क्षति पहुंची है। कृषि विभाग ने इसके लिए सभी संबंधित जिलाधिकारियों से फसल क्षति की जानकारी मांगी थी। रिपोर्ट के अनुसार 8.40 करोड़ रुपये की क्षति की प्रतिपूर्ति के लिए आपदा प्रबंधन विभाग से राशि की मांग की गयी है।

sandeep हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाTue, 29 April 2025 08:23 PM
share Share
Follow Us on
8.40 करोड़ की फसल बर्बादी की भरपाई करेगी नीतीश सरकार, किसानों को मिलेगा मुआवजा

हाल में तीन दिनों की बारिश, आंधी और ओलावृष्टि के कारण सूबे के आठ जिलों में 33 फीसदी फसल बर्बाद हो गयी है। किसानों को काफी क्षति हुई है। अब फसलों की हुई क्षति की भरपाई होगी। प्रभावित किसानों को हुई क्षति की राशि का भुगतान किया जाएगा। कृषि और आपदा प्रबंधन विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। दरअसल, रबी और गरमा मौसम में इस वर्ष 9 और 10 अप्रैल तथा 14 अप्रैल को राज्य में आंधी, ओलावृष्टि एवं असामयिक वर्षापात से फसलों की क्षति की सूचना प्राप्त हुई।

इसके बाद फसलों की हुई क्षति की भरपाई के लिए राज्य सरकार ने विशेष कार्ययोजना बनायी है। सुपौल, नालन्दा, समस्तीपुर, गया, मधुबनी, नवादा, मधेपुरा एवं बेगूसराय में फसल को काफी क्षति हुई है। इन जिलों में 4908.53 हेक्टेयर में 33 फीसदी से अधिक फसलों को क्षति पहुंची है। इसके पहले कृषि विभाग ने इसके लिए सभी संबंधित जिलाधिकारियों से फसल क्षति की जानकारी मांगी थी। इन जिलों के जिलाधिकारियों की रिपोर्ट के अनुसार यहां 8.40 करोड़ रुपये की क्षति की प्रतिपूर्ति के लिए आपदा प्रबंधन विभाग से राशि की मांग की गयी है।

ये भी पढ़ें:पूरब में मोकामा से पश्चिम में बक्सर तक बढ़ेगा पटना का जेपी गंगा पथ
ये भी पढ़ें:बिहार के 6 शहरों में एयरपोर्ट का सर्वे होगा, नीतीश कैबिनेट की 34 एजेंडों पर मुहर
ये भी पढ़ें:नीतीश सरकार के मंत्रियों के जिलों का प्रभार बदला, देखें किसे कहां की जिम्मेदारी

राशि प्राप्त होने पर प्रभावित किसानों को डीबीटी के माध्यम से कृषि इनपुट अनुदान योजना के अन्तर्गत फसल क्षति की प्रतिपूर्ति की कार्रवाई प्रारम्भ कर दी जाएगी। उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बताया कि हाल में प्रदेश के विभिन्न भागों में आयी आंधी, असामयिक वर्षापात एवं ओलावृष्टि के कारण मक्का, गेहूं, गर्मा मूंग, उड़द, तिल, मूंगफली, पान, अरहर, सब्जी, केला, प्याज समेत कई उद्यानिक फसलों को क्षति हुई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य की सरकार किसानों को हर संभव सहायता पहुंचाएगी।

आपदा प्रबंधन विभाग कर रहा तैयारी

पिछले दिनों कृषि विभाग को सूबे में आंधी, ओलावृष्टि एवं असामयिक वर्षापात से फसलों की क्षति की सूचना प्राप्त हुई। इसके बाद विभाग से जिलाधिकारियों से रिपोर्ट मंगवायी। रिपोर्ट के आधार पर 83957775 रुपये क्षति का आकलन किया गया। कृषि विभाग ने जिलाधिकारियों से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर उक्त राशि की क्षति प्रतिपूर्ति की मांग आपदा प्रबंधन विभाग से की है। आपदा प्रबंधन विभाग उक्त राशि के भुगतान की तैयारी कर रहा है।

इन फसलों को पहुंची क्षति

मक्का, गेहूं, गर्मा मूंग, उड़द, तिल, मूंगफली, पान, अरहर, सब्जी, केला, प्याज और कई उद्यानिक फसल