पूरब में मोकामा से पश्चिम में बक्सर तक बढ़ेगा पटना का जेपी गंगा पथ, नीतीश ने दिए संकेत
पटना के जेपी गंगा पथ का पूरब में मोकामा और पश्चिम में बक्सर तक विस्तार किया जाएगा। सीएम नीतीश ने इसके संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा कि इससे उत्तर और दक्षिण बिहार के बीच की दूरी भी घटेगी।
बिहार की राजधानी पटना के जेपी गंगा पथ का बक्सर और मोकामा तक विस्तार किया जाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसके संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि जेपी गंगा पथ का पूरब से लेकर पश्चिम तक विस्तार हो। पटना के दीघा से पश्चिम में कोइलवर पुल तक और उसके बाद बक्सर तक जेपी गंगा पथ को बढ़ाया जाए। साथ ही दीदारगंज से पूरब में करजान और मोकामा तक इसका विस्तार किया जाए।
सीएम नीतीश कुमार ने सोमवार को पथ निर्माण विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि जेपी गंगा पथ एक खास परियोजना है। इसे गंगा नदी के किनारे बनाया जा रहा है। जेपी गंगा पथ से नदी पर बने विभिन्न पुलों का भी जुड़ाव होगा, जिससे उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार के बीच की दूरी और घटेगी। साथ ही आवागमन भी तेजी से होगा।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रगति यात्रा के दौरान सभी जिलों के लिए विभिन्न पथों और पुलों की स्वीकृति दी गई है। उनका निर्माण कार्य भी तेजी से पूरा किया जाए।
सीएम ने कहा कि बिहार की ग्रामीण सड़कों का चौड़ीकरण भी किया जा रहा है। केंद्र सरकार भी कई महत्वपूर्ण रोड और पुलों का निर्माण करा रही है, जिससे आवागमन और सुलभ होगा। उन्होंने कहा कि राज्य में एक क्षेत्र से दूसरे क्षेत्र की कनेक्टिविटी को और बेहतर बनाने के लिए अगर और भी सड़कों और पुलों की जरूरत पड़ेगी तो पथ निर्माण विभाग इसकी समीक्षा करे। राज्य सरकार उसे अपने संसाधनों से स्वीकृत कर निर्माण कराएगी।