Nitish govt announced 38733 posts recruitment Bihar Health Department Cancer hospital in Begusarai Nawada बिहार स्वास्थ्य विभाग में 38733 पदों पर भर्ती; बेगूसराय, नवादा में कैंसर अस्पताल, नीतीश सरकार का ऐलान, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Nitish govt announced 38733 posts recruitment Bihar Health Department Cancer hospital in Begusarai Nawada

बिहार स्वास्थ्य विभाग में 38733 पदों पर भर्ती; बेगूसराय, नवादा में कैंसर अस्पताल, नीतीश सरकार का ऐलान

नीतीश सरकार के मंत्री मंगल पांडेय ने बिहार स्वास्थ्य विभाग के बजट पर चर्चा के दौरान कई अहम घोषणाएं कीं।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाThu, 20 March 2025 05:33 PM
share Share
Follow Us on
बिहार स्वास्थ्य विभाग में 38733 पदों पर भर्ती; बेगूसराय, नवादा में कैंसर अस्पताल, नीतीश सरकार का ऐलान

बिहार की नीतीश सरकार ने स्वास्थ्य विभाग में 38,733 पदों पर नियमित नियुक्ति करने का ऐलान किया है। इसके अलावा, बेगूसराय और नवादा में कैंसर अस्पताल बनाए जाएंगे। पटना में 100 बेड का शिशु रोग अस्पताल बनेगा। साथ ही, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत 27 हजार से ज्यादा आशा वर्कर्स की बहाली की जाएगी। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने गुरुवार को बिहार विधानसभा में विभाग के बजट पर हुई चर्चा के बाद सरकार का पक्ष रखते हुए ये घोषणाएं कीं।

स्वास्थ्य मंत्री ने सदन में कहा कि बिहार के 7 जिलों में नए अस्पतालों के निर्माण को मंजूरी दी गई है। इसके बाद राज्य भर में 34 मेडिकल कालेज बनाए जाएंगे। ग्रामीण स्तर पर अगले साल 1500 से अधिक नए अस्पताल भवनों का निर्माण होगा। उन्होंने यह भी कहा कि निजी क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की स्थापना को प्रोत्साहन दिया जाएगा। सरकारी मेडिकल कॉलेजों को पीपीपी मॉडल के आधार पर स्थापित एवं संचालित करने की योजना है। इसके लिए सरकार नई नीति बनाएगी।

ये भी पढ़ें:1 लाख करोड़ और विशेष दर्जा, बिहार ने वित्त आयोग के सामने रखी मांगों की लिस्ट

मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत 21009 ग्रामीण आशा, 1050 आशा फैसिलेटर , 5316 शहरी आशा वर्कर की नियुक्ति होगी। राज्य के विभिन्न अस्पतालों में 20 हजार सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।

इन जिलों में मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल बनेंगे

स्वास्थ्य मंत्री ने अपने भाषण में कहा कि अररिया, औरंगाबाद, बांका, जहानाबाद, कैमूर, खगड़िया और नवादा में इस वित्तीय वर्ष मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का काम शुरू किया जाएगा। इनकी घोषणा सीएम नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के दौरान की थी।