on lines of IAS BPS this test of engineers will be conducted examination before this date necessary in Bihar age limit IAS, BPS की तर्ज पर इंजीनियरों का होगा यह टेस्ट, इस तारीख के पहले जांच जरूरी; उम्र सीमा भी निर्धारित, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़on lines of IAS BPS this test of engineers will be conducted examination before this date necessary in Bihar age limit

IAS, BPS की तर्ज पर इंजीनियरों का होगा यह टेस्ट, इस तारीख के पहले जांच जरूरी; उम्र सीमा भी निर्धारित

  • ग्रामीण कार्य विभाग के संयुक्त सचिव की ओर से इस बाबत सभी अधीक्षण अभियंता, कार्यपालक अभियंता और सहायक अभियंताओं को पत्र भेजा गया है। पत्र में कहा गया है कि बिहार अभियंत्रण सेवा के 40 वर्ष या इससे अधिक उम्र के अभियंताओं को अनिवार्य रूप से स्वास्थ्य जांच करानी है।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, संजय, पटनाMon, 17 March 2025 09:31 AM
share Share
Follow Us on
IAS, BPS की तर्ज पर इंजीनियरों का होगा यह टेस्ट, इस तारीख के पहले जांच जरूरी; उम्र सीमा भी निर्धारित

भारतीय प्रशासनिक सेवा(IAS) और बिहार प्रशासनिक सेवा(BPS) के अधिकारियों की तर्ज पर अब अभियंताओं की भी स्वास्थ्य जांच होगी। ग्रामीण कार्य विभाग ने यह निर्णय लिया है। विभाग में काम कर रहे 40 वर्ष से अधिक उम्र वाले सभी इंजीनियरों को अनिवार्य रूप से 31 मार्च तक स्वास्थ्य जांच कराने को कहा गया है। स्वास्थ्य जांच की आने वाली रिपोर्ट के आधार पर ही इनकी फील्ड (क्षेत्र) में तैनाती की जाएगी ताकि दायित्व निर्वहन में कोई परेशानी नहीं ।

ग्रामीण कार्य विभाग में लगभग 1100 अभियंता काम कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार सरकार के अन्य कार्य विभागों में कार्यरत इंजीनियरों की भी स्वास्थ्य जांच कराई जाएगी। ग्रामीण कार्य, पथ निर्माण सहित सरकार के सभी कार्य विभागों में लगभग सात हजार अभियंता काम कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:बिहार की खुशबू का पूरा होगा सपना; अब पढ़ेगी बायोलॉजी, धर्मेंद्र प्रधान की पहल
ये भी पढ़ें:बिहार की बेटियों ने आंध्रप्रदेश में लहराया परचम, इस प्रतियोगिता में बनीं चैंपियन

ग्रामीण कार्य विभाग के संयुक्त सचिव की ओर से इस बाबत सभी अधीक्षण अभियंता, कार्यपालक अभियंता और सहायक अभियंताओं को पत्र भेजा गया है। पत्र में कहा गया है कि बिहार अभियंत्रण सेवा के 40 वर्ष या इससे अधिक उम्र के अभियंताओं को अनिवार्य रूप से स्वास्थ्य जांच करानी है। जांच रिपोर्ट को ई-पीएआर पर अपलोड किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:7वें राज्य वित्त आयोग का गठन, नीतीश सरकार ने पूर्व IAS अशोक चौधरी को सौंपी कमान

स्वास्थ्य विभाग की ओर से पूर्व में लिए गए निर्णय के आलोक में ही ग्रामीण कार्य विभाग ने इंजीनियरों को स्वास्थ्य जांच कराने को कहा है। इंजीनियरों को 31 मार्च तक अनिवार्य रूप से स्वास्थ्य परीक्षण कराकर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है। कहा गया है कि 31 मार्च के पहले हर हाल में ये जांच करवा कर रिपोर्ट सबमिट कर दें। ऐसा नहीं करने वालों पर विभाग एक्शन भी ले सकता है।

ये जांच कराई जाएंगी

● हिमोग्राम की जांच में टीएलसी, डीएलसी और एचबी आदि का ब्योरा

● खाली पेट और खाना खाने के बाद, ब्लड शुगर की जांच करानी है

● लिपिड प्रोफाइल, लिवर फंक्शन, किडनी और पेशाब की जांच

● ह्रदय, ईसीजी, चेस्ट एक्सरे, पेट का अल्ट्रासाउंड आदि