पूर्व विधायक अनंत सिंह की नियमित जमानत पर हुई सुनवाई
पूर्व विधायक अनंत सिंह की दो आपराधिक मामलों में नियमित जमानत अर्जी पर सुनवाई हुई। विशेष अदालत ने अगली सुनवाई 14 फरवरी को निर्धारित की है। अनंत सिंह पर बाढ़ अनुमंडल के एक गांव में गोलीबारी के मामले में...

एमपी-एमएलए की विशेष अदालत में बुधवार को पूर्व विधायक अनंत सिंह की दो आपराधिक मामले में दाखिल नियमित जमानत अर्जी पर सुनवाई हुई। विशेष अदालत ने जमानत अर्जी पर सुनवाई के लिए एमपी-एमएलए की विशेष न्यायिक दंडाधिकारी से दोनों आपराधिक मामले के अभिलेख की मांग की है। इस मामले में अगली सुनवाई 14 फरवरी निर्धारित की गई है। इन दोनों आराधिक मामले में विशेष न्यायिक दंडाधिकारी ने पूर्व विधायक अनंत सिंह की नियमित जमानत अर्जी खारिज कर दी थी। पूर्व विधायक अनंत सिंह के वकील सुनील कुमार ने बताया कि बाढ़ अनुमंडल के एक गांव में हुई गोलीबारी के मामले में दो आपराधिक मामले दर्ज हुए थे। इन दोनों मामले में पूर्व विधायक को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। पूर्व विधायक ने बाढ़ कोर्ट में आत्मसमर्पण किया था। तभी से न्यायिक हिरासत के तहत बेऊर जेल में बंद हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।