बैंक हड़ताल रोकने के लिए हुई वार्ता विफल
24-25 मार्च को प्रस्तावित बैंक हड़ताल को लेकर बैंक अधिकारियों और कर्मियों के संघों और बैंक प्रबंधन के बीच वार्ता बेनतीजा रही। वार्ता के बाद यूएफबीयू ने हड़ताल की तैयारी तेज करने का निर्णय लिया। बिहार...

24-25 मार्च को प्रस्तावित बैंक हड़ताल को लेकर बैंक अधिकारियों एवं कर्मियों के संघों और बैंक प्रबंधन के बीच मंगलवार को वार्ता बेनतीजा रही। यह वार्ता नई दिल्ली स्थित केंद्रीय श्रमायुक्त कार्यालय में बैंक प्रबंधन की शीर्ष संस्था इंडियन बैंक एसोसिएशन (आईबीए) और बैंककर्मियों के सभी संघों के महासंघ यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स (यूएफबीयू) के बीच शुरू हुई। हालांकि वार्ता बेनतीजा खत्म होने के पूर्व 21 मार्च को एक बार फिर बातचीत के लिए दोनों पक्षों में सहमति बनी है। हालांकि, यूएफबीयू ने 24-25 मार्च को प्रस्तावित हड़ताल की तैयारी तेज करने का निर्णय लिया। ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव डीएन त्रिवेदी ने बताया कि 22 मार्च को चौथा शनिवार और 23 मार्च को रविवार के कारण बैंक बंद रहेंगे। वहीं, 24-25 को हड़ताल होने पर लगातार चार दिन व्यावसायिक और ग्रामीण बैंक की बिहार में करीब सात हजार बैंक शाखाएं बंद रहेंगी। एआईबीओए के बिहार इकाई के महासचिव अमरेश विक्रमादित्य ने बातचीत बेनतीजा रहने पर बैंककर्मियों में नाराजगी है। इंडियन नेशनल बैंक ऑफिसर्स कांग्रेस के महासचिव धमेन्द्र कुमार ने बताया कि बैठक में पांच दिवसीय कार्य सप्ताह समेत अन्य मुद्दों पर बातचीत की गई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।