Bihar Girls Battalion NCC Camp Physical Training Digital Firing and Disaster Management Education विविध प्रशिक्षण कार्यक्रम के साथ एनसीसी शिविर सफलतापूर्वक आगे बढ़ा, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsBihar Girls Battalion NCC Camp Physical Training Digital Firing and Disaster Management Education

विविध प्रशिक्षण कार्यक्रम के साथ एनसीसी शिविर सफलतापूर्वक आगे बढ़ा

पटना, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बिहार गर्ल्स बटालियन के 10 दिवसीय एनसीसी शिविर अपने

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाFri, 15 Nov 2024 05:48 PM
share Share
Follow Us on
विविध प्रशिक्षण कार्यक्रम के साथ एनसीसी शिविर सफलतापूर्वक आगे बढ़ा

पटना, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बिहार गर्ल्स बटालियन के 10 दिवसीय एनसीसी शिविर अपने चौथे दिन पर पहुंच गया है। इसमें कमांडिंग ऑफिसर, कैंप कमांडेंट कर्नल अभिजात कश्यप के मार्गदर्शन में, कैडेटों को शारीरिक फिटनेस, फायरिंग, मुद्रा और व्यवहार में सुधार के लिए ड्रिल अभ्यास का कठोर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कार्यक्रम में पारंपरिक फायरिंग को डिजिटल सिम्युलेटर फायरिंग के साथ जोड़ा गया है, जिससे कैडेट बिना लाइव गोला-बारूद का उपयोग किए व्यापक रूप से अभ्यास कर सकते हैं। सैद्धांतिक सत्रों में फील्डक्राफ्ट, बैटलक्राफ्ट, नेतृत्व, राष्ट्रीय एकीकरण और संचार के पाठ शामिल हैं। एयरमैन चयन दल ने वायु सेना में करियर के अवसरों पर प्रकाश डाला। राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की एक टीम ने भी एक सत्र आयोजित किया, जिसमें कैडेटों को आपदा जोखिम न्यूनीकरण और शमन तकनीकों के बारे में शिक्षित किया गया। ‘स्वच्छ भारत अभियान थीम पर पोस्टर बनाने और नारा लेखन जैसी प्रतियोगिताओं ने कैडेटों को अपनी रचनात्मकता दिखाने का मौका दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।