बाबा साहेब के कार्यों को आगे बढ़ा रही है भाजपा : भीम
चन्द्रवंशी चेतना मंच ने सोमवार को डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती समारोह का आयोजन किया। भाजपा सांसद डॉ. भीम सिंह ने कहा कि आंबेडकर का जीवन प्रेरणास्रोत है, पर कांग्रेस ने उन्हें नीचा दिखाया। उन्होंने बताया...

चन्द्रवंशी चेतना मंच की ओर से सोमवार को नागेश्वर कॉलोनी अवस्थित प्रदेश कार्यालय में डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती समारोह का आयोजन किया गया। इसमें भाजपा सांसद डॉ. भीम सिंह ने कहा कि संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर का जीवन करोड़ों लोगों के लिए प्रेरणास्रोत है। ऐसे महान नेता को कॉंग्रेस पार्टी ने हमेशा नीचा दिखाने का काम किया। आजादी के बाद कांग्रेस ने स्वतंत्र भारत के संसद में जाने से उन्हें रोकने के लिए चुनाव में गलत तरीकों को अपनाया। डॉ. सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने अपनी तीन-तीन पीढ़ियों को भारत रत्न से सम्मानित किया पर बाबा साहेब को भारत रत्न नहीं दिया। बाबा साहेब को 1990 में भारत रत्न तभी दिया जा सका जब केंद्र में भाजपा के समर्थन से चलने वाली एक गैर कांग्रेसी सरकार सत्ता में आयी। राहुल गांधी आज संविधान पॉकेट में लेकर चलते हैं। लेकिन संविधान पर सबसे ज्यादा चोट कांग्रेस ने ही किया है। समारोह की अध्यक्षता धीरू चन्द्रवंशी और संचालन प्रदेश महामंत्री जेपी चन्द्रवंशी ने किया। मौके पर सुभाष प्रसाद चन्द्रवंशी, जीत चन्द्रवंशी, पप्पू कुमार चन्द्रवंशी, संदीप शर्मा, अनीता शर्मा, लाल बाबु कानू, मोती लाल प्रसाद, मनोज चन्द्रवंशी, मिथिलेश निषाद, रंजन कुमार चन्द्रवंशी, आनंद कुमार चन्द्रवंशी आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।