Celebration of Dr B R Ambedkar s Birth Anniversary in Bihar राष्ट्र निर्माण में बाबा साहेब का बड़ा योगदान : प्रतिमा, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsCelebration of Dr B R Ambedkar s Birth Anniversary in Bihar

राष्ट्र निर्माण में बाबा साहेब का बड़ा योगदान : प्रतिमा

गंगा विहार सिविल सोसाइटी ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर प्रतिमा कुमारी दास ने कहा कि बाबा साहेब का योगदान राष्ट्र निर्माण में अद्वितीय है। राम प्रवेश दास ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाSun, 27 April 2025 09:46 PM
share Share
Follow Us on
राष्ट्र निर्माण में बाबा साहेब का बड़ा योगदान : प्रतिमा

गंगा विहार सिविल सोसाइटी दीघाघाट के बैनर तले बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती समारोह का आयोजन शिवाजीनगर दीघा घाट में हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। शुभारंभ बिहार विधानसभा सदस्य प्रतिमा कुमारी दास ने किया। उन्होंने कहा कि यदि बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर नहीं होते तो हमारा कोई अस्तित्व नहीं था। राष्ट्र निर्माण में जितना बड़ा योगदान बाबा साहेब का है उतना किसी राजनेता का नहीं है। उन्होंने हमें जो अधिकार दिया उसी के बदौलत आज हमलोग विधानसभा और राज्यसभा में अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं। राज्य उपभोक्ता संरक्षण आयोग के सदस्य राम प्रवेश दास ने कहा कि बाबा साहेब राष्ट्र निर्माण के लिए शिक्षा के महत्व पर बल देते थे। अपने शिक्षा के बल पर ही उन्होंने आधुनिक भारत की नींव रखी। मौके पर डॉ. प्रकाश दास, रंजू राही और शैलेन्द्र कुमार समेत अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।