Electric Shock Incident Claims Life of Woman in Paliganj Husband Files FIR Against Power Company पालीगंज : मंदिर हादसे में बिजली कंपनी के खिलाफ केस दर्ज, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsElectric Shock Incident Claims Life of Woman in Paliganj Husband Files FIR Against Power Company

पालीगंज : मंदिर हादसे में बिजली कंपनी के खिलाफ केस दर्ज

पालीगंज के करकट बिगहा गांव के देवी मंदिर में करेंट लगने से सुनिचा देवी की मौत हो गई। पति शिवकुमार दास ने बिजली कंपनी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। घटना के दौरान 15 अन्य महिलाएं और दो बच्चे भी झुलस...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाTue, 8 Oct 2024 12:18 AM
share Share
Follow Us on
पालीगंज : मंदिर हादसे में बिजली कंपनी के खिलाफ केस दर्ज

पालीगंज के करकट बिगहा गांव के देवी मंदिर में करेंट से हुई महिला सुनिचा देवी की मौत से आहत उसके पति शिवकुमार दास ने पालीगंज थाने में बिजली कंपनी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़ित ने आवेदन के माध्यम से पुलिस को बताया है कि उसकी पत्नी की मौत बिजली कंपनी की लापरवाही के कारण हुई है। आरोप लगाते हुए उसने लिखा है कि उसकी पत्नी अन्य महिलाओं के साथ नवरात्र को लेकर बीते रविवार को गांव के देवी मंदिर में शिव चर्चा में गई थी। इसी बीच मंदिर में लगे ग्रील के बिजली दौड़ने लगी। भजन कीर्तन कर रही महिलाएं करंट की चपेट में आ गई। इस हादसे में मेरी पत्नी सुनिचा देवी की मौत मंदिर में ही हो गई। पीड़ित ने पुलिस को बताया है कि मंदिर के बगल से ही 11 हजार वोल्ट का तार गुजरा हुआ है। एक दिन पहले ही जर्जर तार को बदला गया था। तार बदलने के दौरान बिजली का पोली मंदिर की ओर झुक गया था। इसे सीधा करने के लिए कंपनी के कर्मियों को ग्रामीणों ने कहा। लेकिन पोल को सीधा नहीं किया जा सका और यह हादसा हो गया। वहीं, करंट की चपेट में आने से दो बच्चों समेत 15 अन्य महिलाएं भी झुलस गई थी। उनका इलाज पीएचसी और अनुमंडल अस्पताल पालीगंज के अलावा गंभीर रूप से घायल महिलाओं का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है।

इस बावत थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि मृतका के पति की ओर से प्राप्त आवेदन के आधार पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं बिजली कंपनी के सहायक अभियंता विपिन बिहारी लाल ने बताया कि गांव के मंदिर में हुए हादसे की जांच की जा रही है। साथ ही मुआवजे की भी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। नियमानुसार पीड़ित के परिजन को कंपनी की ओर से मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।