Employment Fair in Patna 215 Candidates Receive Appointment Letters Amid National Job Drive बच्चों को माता, पिता के साथ देश सेवा का भी संकल्प लेना चाहिए : रामनाथ, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsEmployment Fair in Patna 215 Candidates Receive Appointment Letters Amid National Job Drive

बच्चों को माता, पिता के साथ देश सेवा का भी संकल्प लेना चाहिए : रामनाथ

पटना में 15वें रोजगार मेले के तहत 215 नव चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। केंद्रीय कृषि मंत्री रामनाथ ठाकुर ने युवाओं को नौकरी के महत्व के बारे में बताया और राष्ट्र सेवा की दिशा में...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाSat, 26 April 2025 08:50 PM
share Share
Follow Us on
बच्चों को माता, पिता के साथ देश सेवा का भी संकल्प लेना चाहिए : रामनाथ

देशभर में आयोजित 15वें रोजगार मेले के तहत पटना में 215 नव चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। शनिवार को सेंट्रल जीएसटी और सेंट्रल एक्साइज के बैनर तले आयोजित रोजगार मेले में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री रामनाथ ठाकुर के हाथों चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। देश भर के 47 स्थानों पर सरकारी नौकरियों में चयनित 51 हजार से अधिक युवाओं को ग्रुप ए, बी एवं सी वर्ग के पदों पर नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रोजगार मेला के मौके पर प्रारंभिक संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता जताई और कहा कि युवा अपनी जिम्मेवारियों को ईमानदारी पूर्वक निभाते हुए राष्ट्रसेवा के प्रति संकल्पित हो। उन्होंने बताया कि स्टार्टअप, डिजिटल इंडिया सहित अन्य योजनाओं के माध्यम से युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में भी आगे बढ़ रहा है।

मौके केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर ने कहा कि बच्चों को अपने माता-पिता की सेवा के साथ ही देश सेवा का भी संकल्प लेना चाहिए। नौकरी देश सेवा का महत्वपूर्ण माध्यम है। नौकरी में आने के बाद जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं, उन्हें सिर्फ आश्वासन ही नहीं दें, बल्कि उनकी समस्याओं का समाधान करें। ठाकुर ने सभी अभ्यर्थियों को राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया। वहीं, सेंट्रल जीएसटी एवं सेंट्रल एक्साइज विभाग, रांची प्रक्षेत्र, पटना के मुख्य आयुक्त विकास कुमार ने कहा कि नौकरी सिर्फ घर चलाने का माध्यम नही है बल्कि देश सेवा का भी माध्यम है। युवा नई चीजें सीखे और अन्य युवाओं को प्रेरित करें।

रोजगार मेले में नव चयनित कर्मियों को नियुक्ति पत्र दिए जाने के बाद उनके चेहरे पर खुशी झलक रही थी। इन कर्मियों की नियुक्ति राजस्व विभाग, कार्मिक एवं लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय, गृह मंत्रालय, डाक विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, रेल मंत्रालय, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय सहित विभिन्न मंत्रालयों एवं विभागों में हुई है। मौके पर सेंट्रल जीएसटी एवं सेंट्रल एक्साइज और कस्टम विभाग के आयुक्त, अपर आयुक्त, संयुक्त आयुक्त सहायक आयुक्त और अन्य वरीय अधिकारी मौजूद थे।

--------जरूरी हो तो--------

नैनसी को मिला सबसे पहले नियुक्ति पत्र

मौके पर नैनसी सिंह को एजी-3 टेक्निकल के पद पर भारतीय खाद्य निगम में नियुक्ति का पत्र सबसे पहले सौंपा गया। इसके अतिरिक्त नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वालों में भारतीय खाद्य निगम में एजी-3 डिपो के पद पर कुमार गौरव को और आईआईटी, पटना में जूनियर असिस्टेंट और पूजा कुमारी को पटना एम्स में नर्सिंग ऑफिसर के पद पर नियुक्ति का पत्र सौंपा गया। सभी नव नियुक्त कर्मियों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।