Fatal Car Accident in Paliganj Two Dead Three Injured सड़क किनारे ईंटों के ढेर से कार टकराई, रेलकर्मी समेत दो की मौत, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsFatal Car Accident in Paliganj Two Dead Three Injured

सड़क किनारे ईंटों के ढेर से कार टकराई, रेलकर्मी समेत दो की मौत

पालीगंज के बीबीपुर गांव में तेज रफ्तार कार सड़क किनारे रखे ईंटों के ढेर से टकरा गई। इस दुर्घटना में रेलकर्मी राकेश कुमार और रितेश कुमार की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाMon, 3 Feb 2025 02:08 AM
share Share
Follow Us on
सड़क किनारे ईंटों के ढेर से कार टकराई, रेलकर्मी समेत दो की मौत

पालीगंज के बीबीपुर गांव के पास तेज रफ्तार कार सड़क किनारे रखे ईंटों के ढेर से टकरा गई। जिससे कार सवार एक रेलकर्मी समेत दो की मौत हो गई। वहीं, तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना पाली-महबलीपुर एसएच-2 पर शनिवार देर रात की है। मृतकों में महबलीपुर निवासी विश्वनाथ यादव के पुत्र रेलकर्मी राकेश कुमार उर्फ राय और सत्यनारायण सिंह के पुत्र रितेश कुमार के रूप में हुई है। जबकि घायलों में महबलीपुर निवासी अरविन्द तिवारी के पुत्र लव कुमार, जयनाथ तिवारी के पुत्र नितीश कुमार और सरसी निवासी सियाराम सिंह के पुत्र रविश कुमार शामिल हैं।

जानकारी के अनुसार, रेलकर्मी राकेश कुमार शनिवार की देर रात घर से अपने साथियों के साथ कार से पालीगंज की ओर जा रहा था। बीबीपुर गांव के पास तेज रफ्तार कार सडक किनारे रखे ईंट के खेवाल (ढ़ेर) से टाकरा गई। हादसे में पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर ग्रुप डी के पद पर तैनात राकेश कुमार उर्फ राय की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर देर रात घटनास्थल पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया। घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए ड्यूटी में तैनात डॉ. अजीत कुमार ने सभी को पीएमसीएच भेज दिया। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया। लेकिन परिजन रितेश कुमार को इलाज के लिए एम्स पटना लेकर चले गए। जहां उपचार के दौरान रविवार को रितेश की मौत हो गई। दोनों युवकों की मौत के बाद घर में कोहराम मचा हुआ है।

मसौढ़ी में ऑटो की टक्कर से युवती जख्मी: मसौढ़ी‌ स्थित स्टेशन रोड में ऑटो की टक्कर से सड़क किनारे खड़ी 18 वर्षीया सोनाली कुमारी उर्फ छोटी जख्मी हो गई। वह जहानाबाद के कड़ौना थाने के पतड़िया गांव निवासी उदयनारायण पांडेय की पुत्री है। छोटी मसौढ़ी‌ बाजार में सरस्वती पूजा को लेकर सामान खरीदने आई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।