Fire Breaks Out in SK Puri Apartment Electrical Panel Quick Action Prevents Disaster गार्ड ने दिखाई तत्परता, अपार्टमेंट में आग फैलने से रोका, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsFire Breaks Out in SK Puri Apartment Electrical Panel Quick Action Prevents Disaster

गार्ड ने दिखाई तत्परता, अपार्टमेंट में आग फैलने से रोका

एसके पुरी स्थित अपूर्वा राधा कॉम्प्लेक्स के विद्युत पैनल में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। गार्ड नरेश प्रसाद साव ने बालू फेंककर आग पर काबू पाया। दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, लेकिन आग पहले ही बुझ चुकी...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाWed, 9 April 2025 11:58 PM
share Share
Follow Us on
गार्ड ने दिखाई तत्परता, अपार्टमेंट में आग फैलने से रोका

एसके पुरी स्थित अपूर्वा राधा कॉम्प्लेक्स के विद्युत पैनल में बुधवार की दोपहर शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगने की खबर से अपार्टमेंट मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। हालांकि, गार्ड की तत्परता से बड़ा हादसा टल गया। गार्ड नरेश प्रसाद साव बाहर रखे हुए बालू को फेंक कर आग पर काबू पाया। इस बीच आग लगने की सूचना पर दमकल की कई गाड़ियां भी वहां पहुंच गई। अपार्टमेंट के सीढ़ी के नीचे विद्युत पैनल है, जहां से अपार्टमेंट में बिजली की सप्लाई होती है। बुधवार की दोपहर करीब ढाई बजे उसमें शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। धू-धू कर तार जलने लगा। उसी समय वहां तैनात गार्ड नरेश प्रसाद साव दौड़कर पहुंचा और बाहर रखे हुए बालू को फेंक कर आग पर काबू पा लिया। सूचना मिलते ही दमकल की छह से अधिक गाड़ियां वहां पहुंच गई, लेकिन आग पहले ही बुझ गया था। अग्निशमन अधिकारी मनोज नट ने बताया कि अपार्टमेंट के विद्युत पैनल में आग लगी थी। सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां और एक हाइड्रोलिक को लेकर हमारे कई अधिकारी और जवान तुरंत पहुंच गए थे।

अपार्टमेंट में 30 से अधिक लोगों के फंसने की दी गई थी सूचना : अग्निशमन अधिकारी मनोज नट ने बताया कि फोन पर यह जानकारी मिली कि उस अपार्टमेंट में 30 से अधिक लोग फंसे हुए हैं। इसकी सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियों के अलावा हाइड्रोलिक को लेकर हमारे जवान वहां पहुंच गए। ताकि लोगों को वहां से सुरक्षित निकाला जा सके। लेकिन यह सूचना अफवाह निकली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।