पटना वीमेंस कॉलेज में अतिथि व्याख्यान
पटना, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। पटना वीमेंस कॅालेज में सोमवार को अतिथि व्याख्यान का आयोजन

पटना, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। पटना वीमेंस कॅालेज में सोमवार को अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन इतिहास विभाग के फेसेस के सहयोग से किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ़ कामेश्वर प्रसाद संग इतिहास विभागाध्यक्ष सिस्टर सेलिन क्रास्टा एसी ने किया। कार्यक्रम में वैदिक एवं सिंधु सरस्वती सभ्यता के बारे में जानकारी दी गई। इसका उद्देश्य प्रो़ कामेश्वर प्रसाद के इतिहास पर जानकारी को सरल और रोचक तरीके से छात्रों तक पहुंचाना था। कर्यक्रम में इतिहास विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ़ श्रेया सिंह और डॉ़ प्रतिभा सिंह भी मौजूद थीं। शुभम कुमार ,निरंजन उपाध्याय संग अन्य अतिथियों को हेरिटेज नेतृत्व पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन सेमेस्टर तीन की छात्रा माहरूख फिरदौस ने जबकि धन्यवाद ज्ञापन कल्पना कुमारी ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।