Land Dispute Erupts into Violence in Paliganj Shooting and Injuries Reported जमीन विवाद में युवक को मारी गोली, रेफर, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsLand Dispute Erupts into Violence in Paliganj Shooting and Injuries Reported

जमीन विवाद में युवक को मारी गोली, रेफर

पालीगंज के खिरीमोड़ थाने के टोला बिगहा में जमीन विवाद के चलते दो पक्षों के बीच संघर्ष हुआ। इस दौरान गोलीबारी हुई, जिसमें एक व्यक्ति घायल हुआ और अन्य 16 लोग ईंट-पत्थर से घायल हुए। पुलिस ने घटना की जांच...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाThu, 6 Feb 2025 06:08 PM
share Share
Follow Us on
जमीन विवाद में युवक को मारी गोली, रेफर

पालीगंज के खिरीमोड़ थाने के टोला बिगहा में जमीन विवाद को लेकर बुधवार की देर शाम दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चले। बात बढ़ते बढ़ते गोलीबारी तक पहुंच गई। इसमें एक पक्ष के काशी बिंद के बेटे सुरेश कुमार उर्फ पिंटू के कंधे में गोली लगी। जबकि ईंट-पत्थर से दोनों पक्ष के सोलह महिला-पुरुष मामूली रूप से घायल बताए जाते हैं। गोली चलने के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। ग्रामीणों ने सभी घायलों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल पालीगंज पहुंचाया। वहां गोली लगने से घायल हुए पिंटू को प्राथमिक इलाज के बाद डॉ. शिवशंकर आर्या ने बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार टोला बिगहा गांव निवासी देवनारायण बिंद और काशी बिंद के बीच जमीन को लेकर पुराना विवाद काफी दिनों से चला आ रहा था। इस मामले को सुलझाने के लिए पूर्व में गांव स्तर पर दोनों के बीच पंचायत भी बुलाई गई थी। लेकिन बात नहीं बनी। देर शाम फिर से दोनों पक्ष उलझ गए।

इस बावत पूछने पर थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने गोलीबारी की घटना से इनकार करते हुए बताया कि टोला बिगहा में पुराने जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट की घटना सामने आई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। बकौल थानाध्यक्ष किसी भी पक्ष की ओर से पुलिस को आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।