एनआईटी के छात्र ने ट्रेन के आगे कूद कर दी जान
उत्तर प्रदेश के शाहजंहापुर निवासी 21 वर्षीय प्रशांत पाल, जो एनआईटी में बीटेक कर रहा था, ने बिहटा स्टेशन के पास ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। उसने सुसाइड नोट में खराब स्वास्थ्य का जिक्र किया है।...

दानापुर रेल मंडल के बिहटा स्टेशन के पास एनआईटी के छात्र ने ट्रेन के आगे कूद कर जान दे दी। उसकी पहचान उत्तर प्रदेश के शाहजंहापुर के रहने वाले प्रशांत पाल (21) के रूप में हुई है। वह बीटेक कंप्यूटर साइंस के तीसरे वर्ष का छात्र था। रेल एसपी अमृतेंदु शेखर ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने फिलहाल यूडी केस दर्ज किया है। इस मामले में यदि कोई एंगल आता है तो उसे केस में जोड़ दिया जाएगा। पुलिस के मुताबिक हॉस्टल में छोड़े गए सुसाइड नोट में छात्र ने खराब स्वास्थ्य का हवाला दिया है। वहीं एनआईटी प्रशासन ने कहा कि वह एक ऐसी बीमारी से जूझ रहा था, जिससे गंभीर तनाव और अवसाद का सामना कर रहा था।
उत्तर प्रदेश के शाहजंहापुर स्थित रोजा मठिया कॉलोनी निवासी प्रशांत पाल बिहटा के सिकंदरपुर स्थित एनआईटी से बीटेक की पढ़ाई कर रहा था। वह परिसर में स्थित हॉस्टल में ही रहता था। छात्रों ने पुलिस को बताया कि प्रशांत एक अन्य छात्र के साथ रहता था। फिलहाल दूसरा छात्र गांव गया हुआ है। प्रशांत शुक्रवार की दोपहर हॉस्टल का कमरा बंद करके निकला था। उसने दूसरे कमरे में रहनेवाले छात्र को चाबी देकर कहा कि वह बाजार जा रहा है। लेकिन देर रात तक वह वापस नहीं आया। एनआईटी प्रशासन ने छात्र के नहीं लौटने पर बिहटा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। इसी बीच शनिवार की रात करीब 8 बजे किसी ने बिहटा जीआरपी को पाली हॉल्ट के समीप अप लाइन के पोल संख्या 572 / 19 के पास किसी का शव पड़े होने की सूचना दी। क्षतविक्षत शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम में भेज दिया। उसकी पहचान एनआईटी के छात्र के रूप में होने पर घटना की सूचना संस्थान के माध्यम से परिजनों को दी गई। छात्र के पिता हरिओम पाल खेती करते हैं। पिता खेत बेचकर बेटे को पढ़ा रहे थे। परिवार को प्रशांत पाल से काफी उम्मीद थी, लेकिन इस घटना से परिवार का सपना टूट गया। बहन की मौजूदगी में रविवार को छात्र के शव को पोस्टमार्टम कराया गया। उधर, बिहटा पुलिस जब छात्र के हॉस्टल की तलाशी ली तो वहां से सुसाइड नोट बरामद हुआ। सुसाइड नोट में छात्र ने अपनी खराब सेहत का जिक्र किया है। माना जा रहा है कि बीमारी के कारण अवसाद में आकर छात्र ने आत्महत्या कर ली। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।