Paliganj Market Encroachment Cleared Amid Festive Rush पालीगंज बाजार में हटाया गया अतिक्रमण, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsPaliganj Market Encroachment Cleared Amid Festive Rush

पालीगंज बाजार में हटाया गया अतिक्रमण

पालीगंज में मंगलवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। सब्जी विक्रेताओं और ठेला चालकों को सड़क से हटने के लिए कहा गया, लेकिन उन्होंने अनसुना किया। एसडीएम के निर्देश पर अधिकारियों ने जेसीबी से सड़क...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाTue, 24 Sep 2024 06:44 PM
share Share
Follow Us on
पालीगंज बाजार में हटाया गया अतिक्रमण

पालीगंज अनुमंडल मुख्यालय बाजार में मंगलवार को अतिक्रमण हटाया गया। पहले सड़क किनारे अतिक्रमण किये सब्जी विक्रेताओं और ठेला चालकों को सड़क से हटने को कहा गया, लेकिन अतिक्रमणकारियों ने अनसुना कर दिया। इसके कुछ ही देर बाद एसडीएम अमनप्रीत सिंह के निर्देश पर कार्यपालक पदाधिकारी बिमल कुमार, सीओ श्वेता कुमारी, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी राजदेव साह, थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राजेश कुमार दलबल के साथ पहुंचे। इसके बाद जेसीबी से बाजार से गुजरने वाली सड़क के दोनो किनारों को अतिक्रमण मुक्त करा दिया। बता दें कि सप्ताह में दो दिन नगर के मुख्य सड़कों से अतिक्रमण हटाना सुनिश्चित किया गया है। नगर पंचायत की ओर से अतिक्रमण हटाने की मुहिम चलाई भी जाती है। लेकिन दो-तीन घंटे बाद ही स्थिति पूर्व की तरह सामान्य हो जाती है। इधर दुर्गापूजा, दीपावली और छठ पर्व को देखते हुए नगर बाजार में स्थाई दुकानदारों के साथ-साथ फुटपाथी दुकानदारों ने बाजार से गुजरने वाली सड़कों पर कब्जा कर दुकान लगाना शुरू कर दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।