PM Modi s Patna Visit Electricity Supply Preparedness Ensured पीएम के आगमन पर निर्बाध बिजली आपूर्ति होगी, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsPM Modi s Patna Visit Electricity Supply Preparedness Ensured

पीएम के आगमन पर निर्बाध बिजली आपूर्ति होगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पटना दौरे के लिए बिजली आपूर्ति की सुनिश्चितता के लिए पेसू ने व्यापक तैयारियां की हैं। ऊर्जा सचिव ने उच्चस्तरीय बैठक में सभी आवश्यक निर्देश दिए। एयरपोर्ट और राजभवन को दोहरी...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाTue, 27 May 2025 08:37 PM
share Share
Follow Us on
पीएम के आगमन पर निर्बाध बिजली आपूर्ति होगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित पटना दौरे को लेकर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने में कंपनी जुट गई है। पेसू ने इसके लिए व्यापक तैयारियां की हैं। सोमवार को ऊर्जा सचिव सह कंपनी के सीएमडी पंकज कुमार पाल ने विद्युत भवन में एक उच्चस्तरीय बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में बताया गया कि राजभवन, एयरपोर्ट को दोहरी ग्रिड प्रणाली से जोड़ा गया है ताकि बिजली आपूर्ति में कोई व्यवधान न हो। इसके अलावा विद्युत भवन एवं वेटनरी पावर सब स्टेशन का रखरखाव कार्य पूर्ण कर लिया गया है। बिजली संबंधी किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए एयरपोर्ट, राजभवन और वीरचंद पटेल पथ पर अस्थायी कैंप स्थापित किए जाएंगे, जहां कार्यपालक अभियंता, कनीय अभियंता एवं ट्रांसमिशन गैंग की उपस्थिति रहेगी।

एयरपोर्ट के एंट्री और एग्जिट गेट के पास स्थित 33 एवं 11 केवी अंडरग्राउंड केबल लाइन को स्थानांतरित कर दिया गया है, ताकि ड्रेनेज चैनल का निर्माण समय पर हो सके। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तारों की ऊंचाई बढ़ा दी गई है और सभी संचार केबलों की बंचिंग कर दी गई है। आवश्यकता अनुसार एलटी एबी केबल भी लगाए गए हैं। प्रधानमंत्री के रोड शो वाले मार्ग पर स्थित सभी डिस्ट्रीब्यूशन सब स्टेशनों (डीएसएस) का संपूर्ण रखरखाव कार्य भी संपन्न कर लिया गया है। ऊर्जा सचिव ने मुख्यालय की टीम को स्थल पर जाकर तैयारियों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।