Raj Bhavan Issues Letter to Fill Principal Vacancies in Patliputra University Colleges पीपीयू: राजभवन ने भेजा पत्र, वरीय शिक्षक को दिया जाए पदभार, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsRaj Bhavan Issues Letter to Fill Principal Vacancies in Patliputra University Colleges

पीपीयू: राजभवन ने भेजा पत्र, वरीय शिक्षक को दिया जाए पदभार

राजभवन ने पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कॉलेजों में प्राचार्यों की रिक्त सीटें भरने के लिए पत्र जारी किया है। इसमें वरीयता के आधार पर प्रभारी प्राचार्यों की नियुक्ति की जाएगी। प्रो. एनके झा ने बताया कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाSun, 6 April 2025 04:10 AM
share Share
Follow Us on
पीपीयू: राजभवन ने भेजा पत्र, वरीय शिक्षक को दिया जाए पदभार

राजभवन ने पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कॉलेजों में रिक्त पड़े प्राचार्यों की खाली सीटों को भरने के लिए पत्र दिया है। इसमें कॉलेज की वरीयता को ऊपर रखते हुए प्रभारी प्राचार्यों को नियुक्त करना है। वर्तमान में एक प्राचार्य को दो कॉलेजों का प्रभार दिया हुआ है। इन कॉलेजों में वरीय शिक्षकों को प्रभार देना है। कुलसचिव प्रो. एनके झा ने बताया कि राजभवन से पत्र प्राप्त हो चुका है। नियमानुसार वरीयता के आधार पर प्रभारी प्राचार्यों को जगह दी जाएगी। बताते चलें पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कॉलेजों में प्राचार्यों की नियुक्ति का मामला हमेशा विवादों के घेरे में रहा है। विश्वविद्यालय के पदाधिकारी प्रभारी प्राचार्यों को प्रभार देने में अलग-अलग प्रक्रिया अपनाते हैं। इधर एएन कॉलेज के प्राचार्य प्रो. प्रवीण कुमार के सेवानिवृत्ति के बाद कॉलेज में अब तक किसी को प्रभार नहीं दिया गया है। इसी कॉलेज को लेकर सबसे ज्यादा विवाद है कि किसे प्रभार दिया जाए। वरीयता के आधार पर देखा जाए तो एक दर्जन से अधिक शिक्षकों का नाम सूची में है। वहीं कई कॉलेजों में अभी कनीय शिक्षकों को प्रभार सौंप दिया गया है। इसकी वजह से कई तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।