Transfer Process for 190 000 Teachers to be Completed in Two Months Says Education Minister दो माह में पूरी होगी 1.90 लाख शिक्षकों के तबादले की प्रक्रिया , Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsTransfer Process for 190 000 Teachers to be Completed in Two Months Says Education Minister

दो माह में पूरी होगी 1.90 लाख शिक्षकों के तबादले की प्रक्रिया

शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने विधानसभा में घोषणा की कि 1.90 लाख शिक्षकों के तबादले की प्रक्रिया दो महीने में पूरी की जाएगी। कैंसर पीड़ित शिक्षकों का तबादला किया गया है और पति-पत्नी को एक स्थान पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाTue, 4 March 2025 07:07 PM
share Share
Follow Us on
दो माह में पूरी होगी 1.90 लाख शिक्षकों के तबादले की प्रक्रिया

सूबे के 1.90 लाख शिक्षकों के तबादले की प्रक्रिया दो माह में पूरी कर ली जाएगी। शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने मंगलवार को विधानसभा में यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि दो महीने में हम शिक्षकों के आवेदनों की स्क्रूटिनी करने के बाद उनके तबादले की प्रक्रिया पूरा कर लेंगे। इस समय हमने कैंसर पीड़ित शिक्षकों का तबादला किया है। यह प्रक्रिया आगे बढ़ेगी। आगे पति-पत्नी की एक ही स्थान पर एक साथ पदस्थापित करेंगे। मंत्री ने कहा कि शिक्षकों को उनकी इच्छानुसार पदस्थापित किया जाएगा। तबादले के लिए उनसे दस विकल्प मांगे गए हैं। शिक्षकों ने मनचाही पोस्टिंग के लिए जो आवेदन दिया है, उसकी स्क्रूटिनी की जा रही है। शिक्षकों के मनचाहे स्थान पर रिक्ति नहीं होने की स्थिति में उनके दूसरे विकल्प पर विचार होगा। वहां भी रिक्ति नहीं होने पर तीसरे और इसी क्रम में दस विकल्पों पर विचार होगा। दो माह में इन प्रक्रिया को पूरा करने के बाद शिक्षकों को जिलों में भेज दिया जाएगा।

तबादले से असंतुष्ट शिक्षक कर सकते हैं शिकायत

मंत्री ने कहा कि इसके लिए साफ्टवेयर तैयार हो चुका है और आगे की कार्रवाई चल रही है। यदि शिक्षक अपनी पोस्टिंग को लेकर संतुष्ट नहीं होंगे या उनके अंदर कोई बात होगी तो वे जिलास्तर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बनी कमेटी के पास शिकायत दर्ज कर सकते हैं। इसके बाद प्रमंडलीय आयुक्त के पास अपनी बात रख सकते हैं। हमने मुख्यालय स्तर पर भी विभागीय सचिव की अध्यक्षता में कमेटी बनायी है। जिले और प्रमंडलीय कमेटी से असंतुष्ट शिक्षक यहां भी अपनी बात रख सकते हैं।

बखरी विधायक ने उठाया था मामला

मंत्री ने कहा कि यह अंतिम प्रक्रिया नहीं है। सॉफ्टवेयर में यदि कोई गलती होगी तो सरकार उस कमी को दूर करेगी। इसके लिए वह हमेशा तैयार है। बखरी के विधायक सूर्यकांत पासवान ने तारांकित प्रश्न के माध्यम से शिक्षकों के तबादले का मामला उठाया था। उन्होंने कहा कि शिक्षकों का पदस्थापन 200 किलोमीटर की दूरी पर होने के कारण पति-पत्नी के भिन्न-भिन्न स्थानों पर पदस्थापित होने से गंभीर पारिवारिक संकट की स्थिति है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।