युवा चौपाल के लिए युवा राजद ने प्रचार रथ किया रवाना
युवा राजद ने 5 मार्च को मिलर स्कूल मैदान में होने वाले युवा चौपाल कार्यक्रम की तैयारी के लिए पटना महानगर इकाई की ओर से प्रचार रथ रवाना किया। इस रथ को प्रदेश राजद के महासचिव रणविजय साहू और युवा राजद के...

युवा राजद के बैनर तले 5 मार्च को मिलर स्कूल मैदान में प्रस्तावित युवा चौपाल कार्यक्रम की तैयारी को लेकर संगठन की पटना महानगर इकाई की ओर से प्रचार रथ रवाना किया गया। प्रचार रथ पटना महानगर युवा राजद के अध्यक्ष रोहित यादव के नेतृत्व में रवाना हुआ। प्रचार वाहन को प्रदेश राजद के प्रधान महासचिव रणविजय साहू एवं युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह वाहन पटना के विभिन्न इलाकों में जाकर युवाओं को युवा चौपाल कार्यक्रम में आने के लिए आमंत्रित करेगा। मौके पर उदय नारायण चौधरी, डॉ. रामचंद्र पूर्वे, बिनु यादव, डॉ. तनवीर हसन, चितरंजन गगन, एजाज अहमद सहित अन्य नेता मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।