Police being beaten repeatedly in Bihar now SI and female constable attacked in Gaya बिहार में बार-बार पिट रही पुलिस, अब गया में दारोगा और महिला सिपाही पर हमला, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Police being beaten repeatedly in Bihar now SI and female constable attacked in Gaya

बिहार में बार-बार पिट रही पुलिस, अब गया में दारोगा और महिला सिपाही पर हमला

गया जिले में गुरुवार रात एक बंधक युवक को छुड़ाने गई पुलिस टीम पर चौकीदार और उसके परिवार वालों ने हमला कर दिया। इसमें एक दारोगा और महिला पुलिस कर्मी घायल हो गई।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, एक संवाददाता, परैया (गया)Fri, 28 March 2025 11:17 AM
share Share
Follow Us on
बिहार में बार-बार पिट रही पुलिस, अब गया में दारोगा और महिला सिपाही पर हमला

बिहार में पुलिस पर हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन पुलिसकर्मियों की पिटाई की खबरें आ रही हैं। ताजा मामला गया जिले के परैया से आया है। यहां परैया खुर्द पंचायत स्थित मोबारकपुर में गुरुवार रात को बंधक बनाए गए युवक को छुड़ाने गई पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया। हमले में दारोगा राम बाबू पासवान के दोनों हाथों में गंभीर चोटें आई हैं। साथ ही एक महिला सिपाही भी घायल हुई हैं।

पुलिस पर हमले का मुख्य आरोपी परैया थाने का चौकीदार सुरेश पासवान का बेटा बैजनाथ बताया जा रहा है। आरोप है कि उसने शराब के नशे में अन्य लोगों के साथ पुलिस वालों को पीटा। जानकारी के अनुसार चौकीदार, उसके बेटे एवं अन्य परिवारजन ने बुढ़ परैया निवासी युवक आशिक कुमार को बंधक बना लिया था।

ये भी पढ़ें:बिहार में फिर पिटी पुलिस; छापेमारी करने पहुंची उत्पाद टीम पर हमला, 2 घायल
ये भी पढ़ें:अभियुक्त को पकड़ने गई पुलिस पर जानलेवा हमला

उसे छुड़ाने के लिए पुलिस ने अतिरिक्त बल की मांग की। पीछे से गई पुलिस टीम ने बंधक बनाए गए युवक को छुड़ाने की कोशिश की। इस बीच चौकीदार और उसके परिजन ने पुलिस पर हमला बोल दिया। घायल पुलिसकर्मियों का स्वास्थ्य केंद्र में इलाज किया गया। प्रभारी थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि चौकीदार ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें:बिहार में 72 घंटे के भीतर दूसरे पुलिस वाले की हत्या, अब मुंगेर में ASI की मौत

बता दें कि बिहार में लगातार पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम पर हमले की खबरें आ रही हैं। पिछले दिनों अररिया और मुंगेर में भीड़ से झड़प के बाद दो एएसआई की मौत भी हो गई थी।