Police beaten again in Bihar Excise team which went for raid attacked 2 policemen injured बिहार में फिर पिटी पुलिस; छापेमारी करने पहुंची उत्पाद टीम पर हमला, 2 पुलिसवाले घायल, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Police beaten again in Bihar Excise team which went for raid attacked 2 policemen injured

बिहार में फिर पिटी पुलिस; छापेमारी करने पहुंची उत्पाद टीम पर हमला, 2 पुलिसवाले घायल

बगहा जिले में शराब को लेकर छापेमारी करने गई उत्पाद विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया। जिसमें दो पुलिस जवान घायल हो गए। पुलिस वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है।

sandeep हिन्दुस्तान, नगर प्रतिनिधि, बगहाTue, 25 March 2025 09:38 AM
share Share
Follow Us on
बिहार में फिर पिटी पुलिस; छापेमारी करने पहुंची उत्पाद टीम पर हमला, 2 पुलिसवाले घायल

बिहार में पुलिस टीम पर हमले थमने का नाम नहीं ले रहे। अररिया, मुंगेर, भागलपुर के बाद अब बगहा जिले में मामला सामने आया है। सेमरा थाना क्षेत्र के डढीया गांव में शराब को लेकर छापेमारी करने पहुंची उत्पाद विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया। इस घटना में उत्पाद विभाग के दो पुलिसकर्मी सहित एक ग्रामीण भी जख्मी हो गया। सूचना पर पहुंची सेमरा थाने की पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए बगहा अनुमंडली अस्पताल में भर्ती कराया। जहां घरेलू का इलाज चल रहा है। जानकारी के मुताबिक सोमवार की देर शाम करीब 7 बजे उत्पाद विभाग की टीम शराब के खिलाफ छापेमारी को लेकर डढीया गांव पहुंची थी।

छापेमारी के विरोध करने के दौरान पुलिस ने एक बुजुर्ग के साथ सख्ती की थी। इसी दौरान ग्रामीण पुलिस पर टूट पड़े जिसमें गृह रक्षा वाहिनी के दो जवान मोतीलाल साहनी व दिनेश कुमार बुरी तरह से जख्मी हो गये। वहीं डढीया निवासी छोटेलाल की पुत्री शुभालेखा भी जख्मी हो गई है। सभी का बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज चल रहा है। सेमरा थानाध्यक्ष संपत कुमार ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा उत्पाद विभाग की टीम के साथ मारपीट की गई है। जिसमें दो जवान घायल हो गए हैं।

ये भी पढ़ें:चार एनकाउंटर में 2 इनामी ढेर; 29 वॉन्टेड गिरफ्तार, एक्शन में बिहार पुलिस
ये भी पढ़ें:पटना में पुलिस का अपराधियों से एनकाउंटर, कुख्यात सोनू गिरफ्तार; पैर में लगी गोली

वही उत्पाद विभाग का वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि सोमवार की देर शाम उत्पाद विभाग टीम डढीया में छापेमारी के लिए पहुंची थी। तभी ग्रामीणों ने उत्पाद विभाग की टीम पर हमला बोल दिया। जिसमें दो जवान को छोड़ बाकी सभी फरार हो गए।सूचना पर पहुंची सेमरा थाने की पुलिस ने दोनों जवानों को ग्रामीणों से मुक्त कराया। जिन्हें इलाज के लिए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।