Daylight Theft 50 000 Cash Stolen from Medical Agency in Banmankhi मेडिकल दुकान के गल्ले से चोर ने उड़ाए 50 हजार, Purnia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsDaylight Theft 50 000 Cash Stolen from Medical Agency in Banmankhi

मेडिकल दुकान के गल्ले से चोर ने उड़ाए 50 हजार

-फोटो : 02: सीसीटीवी फुटेज में दुकान में चोरी की घटना को अंजाम देकर निकलता चोर। बनमनखी, संवाद सूत्र। बनमनखी थाना क्षेत्र के पिपरा पंचायत अंतर्गत वार

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाMon, 17 March 2025 02:59 AM
share Share
Follow Us on
मेडिकल दुकान के गल्ले से चोर ने उड़ाए 50 हजार

बनमनखी, संवाद सूत्र। बनमनखी थाना क्षेत्र के पिपरा पंचायत अंतर्गत वार्ड 10 में पिपरा चौक पर एक मेडिकल एजेंसी से अज्ञात चोर ने दिनदहाड़े गल्ले से 50 हजार नगदी उड़ा लिया। चोरी की वादरात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। तस्वीर में दिख रहा चोर गमछे से अपने चेहरे को ढका हुआ है। मामले को लेकर महेश मेडिकल एजेंसी के संचालक कृष्ण देव कुमार यादव पिता राधेश्याम यादव ने बनमनखी थाना में आवेदन दिया है। कृष्ण देव यादव ने बताया कि बीते शनिवार को दुकान खोलने के बाद अन्य दिनों की भांति पूजा के लिए पानी लाने नजदीक के चापाकल पर गया। पानी लेकर लौटने के बाद देखा गल्ला खुला हुआ है तथा कैश मिलाकर पार्टी को देने के लिए रखा गया पचास हजार रुपया नहीं है। इसके बाद पड़ोस के ज्वैलरी दुकानदार को घटना की जानकारी दी। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा से दुकान में चेहरा ढक कर चोर के घुसने का पता चला तथा चोर का चेहरा ढका होने के कारण उक्त अज्ञात चोर की पहचान नहीं हो पाई। उन्होंने बताया कि इन दिनों मार्च क्लोजिंग को लेकर पार्टी को पेमेंट करना था। इस बाबत दुकान के गल्ले में रुपया रखा था। गल्ला लॉक नहीं था। 44 सेकंड के भीतर अज्ञात चोर ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया तथा गल्ले में रखा हुआ 50 हजार कैश निकाल कर फरार हो गया। वहीं इस मामले में बनमनखी थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि मेडिकल एजेंसी के संचालक द्वारा चोरी की घटना को लेकर आवेदन दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।