दूध चढ़ाने को मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
हरदा, एक संवाददाता। कामाख्या स्थान ओपी आन्तर्गत सहरा पंचायत के भूरी पासवान टोला स्थित बाबा बिशुनाथ राउत मंदिर में दूध का चढ़ाने के लिए श्रद

हरदा, एक संवाददाता। कामाख्या स्थान ओपी आन्तर्गत सहरा पंचायत के भूरी पासवान टोला स्थित बाबा बिशुनाथ राउत मंदिर में दूध का चढ़ाने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। मंदिर कमिटी के सदस्यों ने बताया कि लगभग 37 सालों से अनवरत सिरुआ बिशुआ पर मेला का आयोजन होता है। यहां अवस्थित बिशु नाथ राउत मंदिर में केनगर सहित फलका, धमदाहा प्रखंड क्षेत्रों से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस बार भी 14 से 16 अप्रैल तक यह मंदिर श्रद्धालुओं के आस्था का केंद्र बना हुआ है। यहां पंडाल समेत पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था की गई है। मंदिर में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में आसपास से लोगों का भीड़ लगी रही। आयोजन में मंदिर कमेटी के दयानंद पासवान, पूर्व प्रखंड प्रमुख मनोज पासवान, बादल पासवान, रूपक पासवान, आलोक, आशीष, रितेश, अशोक, धीरेन्द्र कुमार, रामकृष्ण पासवान, प्रमोद पासवान, वार्ड सदस्य अरविंद पासवान के अलावा ग्रामवासी जुटे हुए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।