चार शहरी पीएचसी में ट्रूनेट से टीबी की जांच शुरू
-फोटो : 56 : पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में खासकर टीबी जांच और उपचार की सुविधा में लगातार कवायद तेज हो रही है। इस बावत

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में खासकर टीबी जांच और उपचार की सुविधा में लगातार कवायद तेज हो रही है। इस बावत जहां जिले के अन्य केन्द्र पर जांच की बेहतर सुविधा है। वहीं शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भी टीबी जांच की सुविधा ट्रूनेट के माध्यम से शुरू की गई है। इससे जिले में टीबी जांच केन्द्र में नियमित रूप से इजाफा हो रहा है। अधिक से अधिक रोगी का नोटिफिकेशन सामने आ रहा है। जिले में टीबी जांच के लिए 17 बलगम जांच केन्द्र की सुविधा है। 14 प्रखंड में 11 जगहों पर सीबी नेट और ट्रूनेट मशीन से जांच की सुविधा है। इन केन्द्र पर एमडीआर टीबी जांच की सुविधा भी है। अब जिले के छह शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में चार जगहों पर ट्रूनेट मशीन से टीबी जांच की सुविधा शुरू की गई है। शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के समन्वयक मो. दिलनवाज ने बताया की शहरी क्षेत्र में शुरू हुए ट्रू नेट मशीन की सुविधा में मुख्य रूप से शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गुलाबबाग, मधुबनी, माता स्थान और पूर्णिया सिटी में ट्रूनेट मशीन की सुविधा से टीबी जांच शुरू हो गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।