आग से बचाव के उपाए बताए
पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में शुक्रवार को ट्रामा सेंटर के बाहर अग्नि

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में शुक्रवार को ट्रामा सेंटर के बाहर अग्निशमन विभाग की ओर से आग से बचाव के लिए सुरक्षा के उपाए बताए गए। एक सिलेंडर में लगे आग को किस तरह से कपड़े से बुझा सकते हैं। इनके अलावा आग बुझाने के तरीकों को बताया। इस दौरान सावधानी को लेकर इसकी बारीकियों को करके दिखाया और समझाया कि किसी तरह की आग लगने की स्थिति में बचा जा सकता है। इस मौके पर मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉ संजय कुमार, उपाधीक्षक डॉ भरत कुमार, बच्चा विभाग के नोडल पदाधिकारी डॉ प्रेम प्रकाश, डॉ पंकज कुमार, संजय पटवा समेत कई एएनएम, स्वास्थ्य कर्मी आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।