Health Minister Launches 12 Health Centers in Kasba Bihar बड़हरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का स्वास्थ्य मंत्री ने किया उद्घटान, Purnia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsHealth Minister Launches 12 Health Centers in Kasba Bihar

बड़हरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का स्वास्थ्य मंत्री ने किया उद्घटान

-फोटो : 43: बड़हरा कोठी, एक संवाददाता। बड़हरा कोठी प्रखंड मुख्यालय में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने गुरुवार को उद्घा

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाFri, 16 May 2025 05:20 AM
share Share
Follow Us on
बड़हरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का स्वास्थ्य मंत्री ने किया उद्घटान

बड़हरा कोठी, एक संवाददाता। बड़हरा कोठी प्रखंड मुख्यालय में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने गुरुवार को उद्घाटन किया। अस्पताल के तमाम कक्ष का निरीक्षण करते हुए पूर्णिया जिला के भिन्न भिन्न प्रखंडों में कुल नौ स्वास्थ्य केंद्रों का उद्घाटन किया और कुल 43 स्वास्थ्य केंद्रों का शिलान्यास रिमोट से किया गया। इसमें जलालगढ़ में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर रामदेली, कसबा में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नियनगंज, भवानीपुर में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अकबरपुर,हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर लाठी,डगरुआ में हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर कामख्या डगरुआ और दसपत्तर ,बैसा में हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर मजगमा और सिंघारी,बनमनखी प्रखंड में हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर बेलतरी और बुढ़िया के स्वास्थ्य केंद्रों का उद्घाटन किया गया।

उन्होंने जिले के भिन्न भिन्न प्रखंड के गांवों में कुल 34 स्वास्थ्य केंद्रों का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि नवनिर्मित अस्पताल जो आप सब के सामने है यहाँ मरीजों को निजी अस्पतालों जैसी अन्य आधुनिक सुविधा मिलेगी। उन्होंने यह भी कहा कि सूबे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के डबल इंजन सरकार के नेतृत्व में प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं का व्यापक विस्तार हो रहा है। मौके पर बनमनखी विधायक कृष्ण कुमार ऋषि,रुपौली विधायक शंकर सिंह, पूर्णिया सदर विधायक विजय खेमका,चिकित्सा पदाधिकारी अजय कुमार, मंडल अध्यक्ष मंटू कुमार दास,जिला जदयू महासचिव प्रदीप कुमार मंडल, मनोज कुमार सिंह, माधव कुमार, मनोज दास,अमित कुमार सहित अस्पताल कर्मी व आम जन उपस्थित थे ।। ----------- -कसबा विधानसभा क्षेत्र को मिला 12 स्वास्थ्य केन्द्र : -फोटो : 44: -एक सीएचसी, एक अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, 10 हेल्थ एंड वेलनेंस सेंटर कसबा, एक संवाददाता। गुरूवार को कसबा विधानसभा क्षेत्र को कुल 12 स्वास्थ्य केन्द्र का तोहफा मिला है। जिसमें एक सामुदायिक स्वास्थ्य एक अतिरिक्त स्वास्थ्य केन्द्र बाकि 10 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर शामिल है। यह तोहफा स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने दिया है। कसबा के पूर्व मंत्री सह वर्त्तमान विधायक मो. आफाक आलम के प्रयास से यह संभव हो सका है। कसबा विधायक ने कहा कि स्वाथ्य ही जीवन है। कसबा विधानसभा क्षेत्र के अधिकांश इलाका बाढ़ पीड़ित रहा है। शुरू से मेरी मांग रही थी कि कसबा विधानसभा क्षेत्र में हर पंचायतों में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर हो इसको लेकर वर्षों से की जा रही थी। वहीं मरीजों का हर तरह का समुचित इलाज पूर्णिया में हो। मरीजों को पटना व अन्य जगहों रेफर नहीं किया जाये। उन्होंने कहा कि जलालगढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में परिणत कर दिया गया। वहां अब नये सीएचसी का भवन बनाया जायेगा। कसबा प्रखंड के गुरही जियनगंज में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, जलालगढ़ के रामदेली में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बनाया जायेगा। वहीं अन्य जगहों में जलालगढ़ के दनसार, सरसौनी, कसबा प्रखंड के लखना, कुल्लाखास पंचायत के बसंतपूर, भमरा लागन पंचायत के कमलपूर, मैखर, मोहनी पंचायत के मोहनी, बोचगांव पंचायत के बोचगांव एवं श्रीनगर प्रखंड के बसगढ़ा में हेल्थ एंड वेलनेंस सेंटर बनाया जायेगा। विधायक ने बताया कि सभी जगहों पर चार माह के अंदर निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।