Heat Stroke Affects Six Family Members in Bhawanipur Urgent Medical Treatment Provided लू लगने से एक ही परिवार के छह व्यक्ति पीड़ित, Purnia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsHeat Stroke Affects Six Family Members in Bhawanipur Urgent Medical Treatment Provided

लू लगने से एक ही परिवार के छह व्यक्ति पीड़ित

भवानीपुर प्रखंड के लाठी पंचायत के भीम जवारी गांव में एक ही परिवार के छह लोग लू लगने से पीड़ित हो गए हैं। सभी का इलाज भवानीपुर सामुदायिक अस्पताल में किया जा रहा है। पीड़ित खेत में मक्का छिलने का काम कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाMon, 12 May 2025 03:12 AM
share Share
Follow Us on
लू लगने से एक ही परिवार के छह व्यक्ति पीड़ित

भवानीपुर, एक संवाददाता। भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत लाठी पंचायत के भीम जवारी गांव में लू लगने से एक ही परिवार के छह लोग पीड़ित हो गए हैं । सभी पीड़ितों का इलाज भवानीपुर सामुदायिक अस्पताल में डॉ. एसके चौधरी, एएनएम मंजू कुमारी, प्रीति कुमारी के द्वारा किया जा रहा है। पीड़ितों में भीम जवारी गांव के प्रियंका देवी, काजल देवी, नीतीश कुमार, रमेश मंडल, पुरषोत्तम कुमार एवं ब्यूटी कुमारी शामिल हैं। पीड़ितों को उनके परिजनों के द्वारा गंभीर स्थिति में भवानीपुर सीएचसी पहुंचाया गया। परिजनों ने बताया कि सभी लोग खेत मे मक्का छिलने का काम कर रहे थे। इसी दौरान सभी छह लोग अचानक तड़पने लगे और सभी की स्थिति काफी गंभीर हो गयी।

इसके बाद मक्का छिल रहे अन्य लोगों के द्वारा इसकी जानकारी पीड़ित के परिजनों को दिया गया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने तुरंत सभी पीड़ितों को इलाज के लिए सीएचसी भवानीपुर पहुंचाया। इलाज कर रहे डॉ. एसके चौधरी ने बताया कि सभी छह लोगों को लू लग गया था। जिससे सभी की स्थिति गंभीर हो गयी थी। उन्होंने बताया कि इलाज के बाद स्वास्थ्य में सुधार आ रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।