लू लगने से एक ही परिवार के छह व्यक्ति पीड़ित
भवानीपुर प्रखंड के लाठी पंचायत के भीम जवारी गांव में एक ही परिवार के छह लोग लू लगने से पीड़ित हो गए हैं। सभी का इलाज भवानीपुर सामुदायिक अस्पताल में किया जा रहा है। पीड़ित खेत में मक्का छिलने का काम कर...

भवानीपुर, एक संवाददाता। भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत लाठी पंचायत के भीम जवारी गांव में लू लगने से एक ही परिवार के छह लोग पीड़ित हो गए हैं । सभी पीड़ितों का इलाज भवानीपुर सामुदायिक अस्पताल में डॉ. एसके चौधरी, एएनएम मंजू कुमारी, प्रीति कुमारी के द्वारा किया जा रहा है। पीड़ितों में भीम जवारी गांव के प्रियंका देवी, काजल देवी, नीतीश कुमार, रमेश मंडल, पुरषोत्तम कुमार एवं ब्यूटी कुमारी शामिल हैं। पीड़ितों को उनके परिजनों के द्वारा गंभीर स्थिति में भवानीपुर सीएचसी पहुंचाया गया। परिजनों ने बताया कि सभी लोग खेत मे मक्का छिलने का काम कर रहे थे। इसी दौरान सभी छह लोग अचानक तड़पने लगे और सभी की स्थिति काफी गंभीर हो गयी।
इसके बाद मक्का छिल रहे अन्य लोगों के द्वारा इसकी जानकारी पीड़ित के परिजनों को दिया गया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने तुरंत सभी पीड़ितों को इलाज के लिए सीएचसी भवानीपुर पहुंचाया। इलाज कर रहे डॉ. एसके चौधरी ने बताया कि सभी छह लोगों को लू लग गया था। जिससे सभी की स्थिति गंभीर हो गयी थी। उन्होंने बताया कि इलाज के बाद स्वास्थ्य में सुधार आ रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।