Impact of Pahalgam Terror Attack on Fruit and Dry Fruit Prices in Purnia पहलगाम हमले का पूर्णिया के फल और ड्राई फ्रूट्स बाजार पर प्रभाव, Purnia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsImpact of Pahalgam Terror Attack on Fruit and Dry Fruit Prices in Purnia

पहलगाम हमले का पूर्णिया के फल और ड्राई फ्रूट्स बाजार पर प्रभाव

-फोटो : 32 : -फोटो : 32 : -20 फीसदी तक कीमतें बढ़ीं, भविष्य में अस्थिरता की आशंका पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाSat, 26 April 2025 03:04 AM
share Share
Follow Us on
पहलगाम हमले का पूर्णिया के फल और ड्राई फ्रूट्स बाजार पर प्रभाव

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले ने न केवल देश की सुरक्षा व्यवस्था को हिलाया है बल्कि इसका असर पूर्णिया समेत अन्य बाजारों में फल और ड्राई फ्रूट्स की कीमत पर भी पड़ा है। कश्मीर से सेब और ड्राई फ्रूट्स की आपूर्ति में रुकावट के कारण पूर्णिया की मंडियों में कीमतों में उछाल देखा जा रहा है। स्थानीय व्यापारियों और उपभोक्ताओं में आने वाले समय में कीमतों को लेकर चिंता बढ़ रही है। मालूम हो कि पहलगाम हमले के बाद कश्मीर से सेब, नाशपाती और अंगूर जैसी फलों की आपूर्ति में 20-25 प्रतिशत की कमी आ गई है जबकि दाम में 20 फीसदी उछाल आ गया है। पूर्णिया की मधुबनी और गुलाबबाग मंडी में सेब की कीमत जो पहले 100-120 रुपये प्रति किलो थी, अब 140-180 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई हैं। संतरे और अंगूर की कीमतें भी 80-120 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 100-150 रुपये प्रति किलो हो गई हैं। फल विक्रेता हकीम अंसारी बताते हैं कि कश्मीर से ट्रकों की आवाजाही कम हो गई है, क्योंकि ड्राइवर सुरक्षा कारणों से रास्तों पर जोखिम नहीं लेना चाहते। इससे माल भाड़ा बढ़ गया है और कीमतें सीधे प्रभावित हुई है।

ड्राई फ्रूट्स के रेट में उछाल:

कश्मीर और अफगानिस्तान से आने वाले ड्राई फ्रूट्स, जैसे बादाम, अखरोट और किशमिश की आपूर्ति भी प्रभावित हुई है। पूर्णिया के थोक और खुदरा बाजारों में ड्राई फ्रूट्स की कीमतों में 10-15 प्रतिशत की वृद्धि बताई जा रही है।

वर्तमान रेट:

-बादाम: 800-1000 रुपये प्रति किलो (पहले 700-900 रुपये)

-काजू: 750-950 रुपये प्रति किलो (पहले 650-850 रुपये)

-अखरोट: 900-1200 रुपये प्रति किलो (पहले 800-1000 रुपये)

-किशमिश: 350-550 रुपये प्रति किलो (पहले 300-450 रुपये)

-पिस्ता: 1100-1300 रुपये प्रति किलो (पहले 1000-1200 रुपये)

ड्राई फ्रूट्स के लिए चिंता बढ़ी:

-ड्राई फ्रूट्स के लिए स्थिति और चिंताजनक है। शादी-विवाह और त्योहारों में मांग बढ़ने से कीमतें और चढ़ सकती हैं। यदि वैश्विक बाजार में ईंधन की कीमतें स्थिर नहीं हुईं, तो आयातित ड्राई फ्रूट्स की कीमतें भी 10-15 प्रतिशत तक बढ़ सकती हैं। कुल मिलाकर निष्कर्ष है कि पहलगाम हमले ने पूर्णिया के फल और ड्राई फ्रूट्स बाजार को प्रभावित किया है, जिससे उपभोक्ताओं की जेब पर अतिरिक्त बोझ पड़ा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।