बभनचक्का के युवक की ससुराल में मौत
-मृतक की मांग ने ससुराल वालों पर हत्या का लगाया आरोप भवानीपुर, एक संवाददाता। भवानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सुपौली पंचायत के बभनचक्का गांव के एक युवक क

भवानीपुर, एक संवाददाता। भवानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सुपौली पंचायत के बभनचक्का गांव के एक युवक की उसके ससुराल कटिहार जिले के डुमरिया में मौत हो गयी। घटना के बाद से मृतक युवक के घर सहित समूचे बभनचक्का गांव में मातम छाया हुआ है । मृतक युवक बभनचक्का निवासी निरंजन सिंह का पुत्र विकास कुमार सिंह उर्फ विक्की था। मृतक की मां सकुनिया देवी ने बताया कि बीते 28 फरवरी को उसके पुत्र की शादी कटिहार जिले के डुमरिया में हुई थी। उसने बताया कि शादी के बाद से ही उसकी पत्नी विकास को पसंद नहीं करती थी और शादी के एक सप्ताह बाद ही उसकी पत्नी अपने मायके चली गयी थी । जिसके बाद उसका पुत्र विकास कुमार सिंह उर्फ विक्की बीते 14 अप्रैल को अपने ससुराल डुमरिया गया था। जहां बुधवार को उसके ससुरालवालों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक युवक के परिजनों में कोहराम मच गया। कटिहार जिला अंतर्गत कुर्सेला पुलिस ने मृतक युवक के शव को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कुर्सेला थानाध्यक्ष गुड्डू कुमार ने बताया कि मामले को लेकर मृतक युवक के ससुराल के तीन व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के सही कारणों का पता लग पायेगा ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।