मक्का खेत में मिला युवक का शव
-फोटो : 32 : केनगर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के गोकुलपुर पंचायत के वार्ड संख्या-सात स्थित पूर्णिया-सहरसा रेलवे लाइन के दांयी ओर लक्ष्मण साह के मक्क

केनगर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के गोकुलपुर पंचायत के वार्ड संख्या-सात स्थित पूर्णिया-सहरसा रेलवे लाइन के दांयी ओर लक्ष्मण साह के मक्का लगे खेत में 25 वर्षीय एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर केनगर थानाध्यक्ष सशस्त्र पुलिस बलों के साथ घटना स्थल पर पहुँचे। मृत युवक के शव की गहन जांच पड़ताल की गयी। मृतक के शरीर पर कई जगह जख्म के निशान पाए गए और रेलवे लाइन पर बिखरा हुआ बेल्ट एवं खाली झोला फेंका हुआ भी पाया गया है। वहीं पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच पूर्णिया भेज दिया। थानाध्यक्ष नवदीप कुमार गुप्ता ने बताया की शव की पहचान नहीं हो पाई है। उन्होंने बताया की मृत युवक विक्षिप्त था। मुखिया नीरज कुमार मेहता ने बताया की बुधवार की सुबह मजदूरों से सूचना मिली कि सरसी थाना सीमा से सटे केनगर थाना क्षेत्र के गोकुलपुर पंचायत के वार्ड संख्या-सात स्थित बहियार में मक्का खेत में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। इसकी सूचना केनगर थाना पुलिस को दी गई। वहीं घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया की मृतक विक्षिप्त युवक था जो मंगलवार शाम करीब 5 बजे गोकुलपुर गाँव स्थित अलीनगर रेलवे हाल्ट एवं गोकुलपुर चौक पर घूमते हुए देखा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।