कोसी सीमांचल को मिले विशेष पैकेज: पप्पू यादव
पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज करते हुए कहा कि बिहार को कोई राजनीतिक अखाड़ा मत बन

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने प्रधानमंत्री से कहा कि बिहार को कोई राजनीतिक अखाड़ा मत बनाए। बिहार को विशेष पैकेज की जरूरत है। उन्होंने कहा कि चुनावी वर्ष में बिहार को चारागाह समझकर ठगने का स्थल बना दिया जाता है। असम में बिहारी पीटे जा रहे हैं। आपने मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र को रोड के लिए कितना दिया? उसका 10 फीसदी भी बिहार को नहीं मिला। डबल इंजन की सरकार जुमलेबाजी की सरकार है। आप मधुबनी आ रहे हैं। क्या वहां के लोगों के लिए चीनी मिल खुल जाएगी? दरभंगा का पेपर मिल बंद है बनमनखी का चीनी मिल बंद है। आप भागलपुर आए सिल्क पर कोई बात नहीं की। बेरोजगारी और पलायन पर कोई बात नहीं की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।