Police to Take Notorious Criminal Raja Yadav on Remand to Solve CSP Operator Murder Case राजा यादव को पूछताछ के लिए रिमांड पर लेगी पुलिस, Purnia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsPolice to Take Notorious Criminal Raja Yadav on Remand to Solve CSP Operator Murder Case

राजा यादव को पूछताछ के लिए रिमांड पर लेगी पुलिस

पूर्णिया में, पुलिस ने कुख्यात राजा यादव को गिरफ्तार किया है। उसे रिमांड पर लेकर पुलिस पिछले साल बनमनखी में सीएसपी संचालक सुभाष मश्रि की हत्या के मामले की जांच करेगी। पहले गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाMon, 28 April 2025 03:40 AM
share Share
Follow Us on
राजा यादव को पूछताछ के लिए रिमांड पर लेगी पुलिस

पूर्णिया। शनिवार को रूपौली थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कोसी-सीमांचल के कुख्यात राजा यादव को पुलिस रिमांड पर लेगी। उसे रिमांड पर लेकर पुलिस पिछले साल बनमनखी थाना में घटित चर्चित सीएसपी संचालक सुभाष मश्रि हत्याकांड की गुत्थी सुलझाएगी। हालांकि घटना के कुछ दिनों बाद ही पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर यह बताया था कि रुपये से भरा बैग देने में आनाकानी के कारण ही सीएसपी संचालक की हत्या किए जाने की बात आरोपियों ने कबूली थी। सीएसपी यंचालक के साथ गए थाना के चौकीदार ने भी कुछ इसी तरह की बात बताई थी। परन्तु बनमनखी के लिए पूरी तरह नये गैंग ने जिस हालात में घटना को अंजाम दिया था, उससे पूरी तरह इत्तेफाक मृतक के परिजन से लेकर गांववासी रखने को अब भी तैयार नहीं है। उस समय में पुलिस भी यह मान कर चल रही थी कि घटना में शामिल सभी सात अपराधी खासकर राजा की गिरफ्तारी को महत्वपूर्ण मान रही थी। बनमनखी के एसडीपीओ सुबोध कुमार ने कहा कि राजा यादव को जल्द ही रिमांड पर लेकर पुलिस पूछताछ करेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।