Soldier Recruitment Examination 3744 candidates in first shift and 3778 candidates in second shift सिपाही भर्ती परीक्षा : पहली पाली में 3744 और दूसरी पाली में 3778 परीक्षार्थी उपस्थित, Purnia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsSoldier Recruitment Examination 3744 candidates in first shift and 3778 candidates in second shift

सिपाही भर्ती परीक्षा : पहली पाली में 3744 और दूसरी पाली में 3778 परीक्षार्थी उपस्थित

फोटो पूर्णिया। हिन्दुस्तान संवाददाता रविवार को जिला मुख्यालय के 12 परीक्षा केंद्रों सिपाही भर्ती...

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाMon, 22 March 2021 04:10 AM
share Share
Follow Us on
सिपाही भर्ती परीक्षा : पहली पाली में 3744 और दूसरी पाली में 3778 परीक्षार्थी उपस्थित

पूर्णिया। हिन्दुस्तान संवाददाता

रविवार को जिला मुख्यालय के 12 परीक्षा केंद्रों सिपाही भर्ती के लिए परीक्षा ली गई। ये दो पाली में हुई। पहली पाली 10 बजे शुरू होकर 12 बजे संपन्न हुई जबकि दूसरी पाली दो बजे शुरू होकर चार बजे संपन्न हुई। कहीं से भी किसी तरह के अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।

बिहार पुलिस संगठन में सिपाही पद पर भर्ती के लिए दो पालियों में परीक्षा कदाचार मुक्त और शैक्षणिक वातारण में ली गई। पहली पाली में 4166 परीक्षार्थी को शामिल होना था जिसमें से 3744 परीक्षार्थी उपस्थित हुए और 422 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली में भी 4166 परीक्षार्थी को शामिल होना था जिसमें से 3788 परीक्षार्थी उपस्थित हुए और 388 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। पहली पाली में शामिल होने के लिए जिला स्कूल में बनाए गए केंद्र पर करीब साढ़े आठ बजे परीक्षार्थी जमा होने लगे थे। नौ बजे गेट पर सभी परीक्षार्थी लाइन में खड़े हो गए। हर परीक्षार्थी के चेहरे पर मास्क था। स्पष्ट निर्देश दिया गया था कि मास्क के बिना किसी को परीक्षा भवन में प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा। सुबह आठ बजे ही केंद्र पर स्टैटिक दंडाधिकारी और पुलिस बल पहुंच चुकी थी। परीक्षा के दौरान दोनों पालियों में उड़न दस्ता टीम केंद्रों का भ्रमण करती रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।