Raju Kumar Singh full profile Bihar BJP Minister Nitish Cabinet Expansion कौन हैं राजू सिंह जिन्हें बीजेपी ने मंत्री बनाया? लोजपा, जेडीयू और वीआईपी से भी रहे विधायक, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Raju Kumar Singh full profile Bihar BJP Minister Nitish Cabinet Expansion

कौन हैं राजू सिंह जिन्हें बीजेपी ने मंत्री बनाया? लोजपा, जेडीयू और वीआईपी से भी रहे विधायक

राजू कुमार सिंह राजपूत जाति से आते हैं। वह साहेबगंज से बीजेपी के विधायक हैं और पहली बार नीतीश कैबिनेट में मंत्री बनाए गए हैं।

Jayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तान, पटनाWed, 26 Feb 2025 04:13 PM
share Share
Follow Us on
कौन हैं राजू सिंह जिन्हें बीजेपी ने मंत्री बनाया? लोजपा, जेडीयू और वीआईपी से भी रहे विधायक

बिहार में चुनावी साल में हो रहे नीतीश कैबिनेट के विस्तार में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कोटे से 7 नए मंत्री बनाए गए हैं। इनमें मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज से विधायक राजू सिंह उर्फ राजू कुमार सिंह का नाम भी शामिल है। राजू सिंह राजपूत जाति से आते हैं। 2020 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) से चुनाव जीता था, बाद में वे बीजेपी में शामिल हो गए थे। इससे पहले वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू और दिवंगत रामविलास पासवान की लोजपा से भी विधायक रह चुके हैं। वह उन पर हत्या और अपहरण जैसे गंभीर आरोप लग चुके हैं।

राजू सिंह का विवादों से नाता रहा है। साल 2019 में दिल्ली के एक फार्म हाउस में न्यू ईयर पार्टी के दौरान एक महिला की हवाई फायरिंग में गोली लगने से मौत हो गई थी। इस केस में राजू सिंह को गिरफ्तार किया गया था। उनपर मुजफ्फरपुर में आरजेडी नेता तुलसी प्रसाद यादव को अगवा कर मारपीट का भी आरोप लगा। इसके अलावा राजू सिंह पर कई अन्य मुकदमे दर्ज हैं।

ये भी पढ़ें:कौन हैं कृष्ण कुमार मंटू? कभी जेडीयू से विधायक रहे, अब BJP कोटे से बन रहे मंत्री

राजू सिंह मूलरूप से मुजफ्फरपुर जिले के पारू प्रखंड के दाउद गांव के रहने वाले हैं। साल 2005 में वे साहेबगंज से पहली बार लोजपा के टिकट पर विधायक चुने गए। इसके बाद वे सीएम नीतीश की पार्टी में आ गए। दो बार जेडीयू से विधायक रहे। 2015 में जेडीयू छोड़कर वे बीजेपी में चले गए। हालांकि उन्हें हार का सामना करना पड़ा। 2020 में वे बीजेपी छोड़ मुकेश सहनी की वीआईपी से चुनाव लड़ा और जीते। हालांकि, उन्होंने बीजेपी में वापसी कर ली। उनकी पत्नी भी एमएलसी रह चुकी हैं।