rape made a video showed to her raped again and again marriage annulled victim reached Police Station Bettiah Bihar दुष्कर्म कर वीडियो बनाया, दिखाकर बार-बार किया रेप; शादी भी तोड़वा दी, थाने पहुंची पीड़िता, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़rape made a video showed to her raped again and again marriage annulled victim reached Police Station Bettiah Bihar

दुष्कर्म कर वीडियो बनाया, दिखाकर बार-बार किया रेप; शादी भी तोड़वा दी, थाने पहुंची पीड़िता

  • पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने पानी में बेहोशी की दवा पिलाकर उसके साथ रेप किया और वीडियो बना लिया। वीडियो दिखाकर बार-बार दुष्कर्म किया। प्रेग्नेंट होने पर अबॉर्शन भी करवा दिया।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, बगहा, नगर प्रतिनिधिSat, 8 March 2025 01:20 PM
share Share
Follow Us on
दुष्कर्म कर वीडियो बनाया, दिखाकर बार-बार किया रेप; शादी भी तोड़वा दी, थाने पहुंची पीड़िता

बिहार के बेतिया में एक स्थानीय नेता पर थाना क्षेत्र की एक महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाकर महिला थाने में बुधवार को एफआईआर दर्ज कराई है। मामला धनहा थाना क्षेत्र के एक गांव की है। पीड़िता की बयान पर महिला थाने में एफआईआर दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गई है। पीड़िता के साथ आरोपी ने मारपीट भी की।

पीड़िता ने महिला थाने को दिए आवेदन में बताया है कि कुछ दिन पहले उसके पिता व चाचा के बीच भूमि विवाद हुआ। जिसे सुलझाने के लिए वह अपनी मां के साथ क्षेत्र के एक स्थानीय नेता वीरेंद्र मद्देशिया के पास गई। उन्होंने दूसरे दिन आवेदन लेकर आने की बात कही। दूसरे दिन पीड़िता अकेले नेता के घर गई तो उसे पानी पीने के लिए दिया गया। पानी पीने के बाद वह बेहोश हो गई। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि नेता ने उसके साथ दुष्कर्म किया और उसका वीडियो भी बना लिया। जिसे दिखाकर उसका शारीरिक शोषण करता रहा। इस बीच पीड़िता गर्भवती हो गई। जानकारी के बाद नेता ने उसका गर्भपात करा दिया।

ये भी पढ़ें:लालू राज में IAS की पत्नी से 2 साल तक रेप, BJP विधायक का बड़ा आरोप

इसके बाद उसकी जानकारी उसके परिजनों को हुई परिजनों ने लोक-लज्जा के डर से उसकी शादी दूसरे लड़के से कर दी। जहां उसे एक बच्चा भी हुआ। इसी बीच आरोपी उसके पति को वीडियो दिखा दिया। जिसके उसके पति ने उसे छोड़ दिया। वह अब मायके में रह रही है। इधर 27 फरवरी को उसके बच्चे की तबीयत खराब होने के बाद जब इलाज के लिए धनहा जा रही थी तो स्थानीय नेता ने फोन करके उसे फिर अपने पास आने को कहा। इसके बाद पीड़िता ने आने से इनकार किया एवं इस बात को स्थानीय थाने में बताने की बात कही। जिसके बाद उसी दिन नेता अपने एक दर्जन समर्थकों के साथ उसके घर जा पहुंचा एवं वीडियो वापस करने की धमकी देने लगा। न देने पर मारपीट की गई।

ये भी पढ़ें:जहानाबाद में 15 साल की लड़की से रेप, चाचा ने भतीजी से की दरिंदगी

अब पीड़िता ने महिला थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। इस बाबत बगहा एसडीपीओ कुमार देवेंद्र ने बताया कि महिला थाने में पीड़ित ने एफआईआर दर्ज की गयी है। नामजद अभियुक्त विरेंद्र मद्देशिया घर छोड़ फरार है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।